'मैं उसे भारत से वापस बुलाने पर...', टेस्ट सीरीज के बीच में गावस्कर की बड़ी मांग, इस प्लेयर को बताया मैच विनर
Advertisement
trendingNow12548786

'मैं उसे भारत से वापस बुलाने पर...', टेस्ट सीरीज के बीच में गावस्कर की बड़ी मांग, इस प्लेयर को बताया मैच विनर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल लग रही है. सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट के लिए जल्द से जल्द लेकर आना आसान नहीं होगा.

'मैं उसे भारत से वापस बुलाने पर...', टेस्ट सीरीज के बीच में गावस्कर की बड़ी मांग, इस प्लेयर को बताया मैच विनर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल लग रही है. सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट के लिए जल्द से जल्द लेकर आना आसान नहीं होगा. मोहम्मद शमी ने पिछले साल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

टेस्ट सीरीज के बीच में गावस्कर की बड़ी मांग

मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की, जिसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी को जल्द ही एनसीए से अपना फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा, उसके बाद उन्हें मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने की मंजूरी मिल जाएगी. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकता है.

गावस्कर ने इस प्लेयर को बताया मैच विनर

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शमी भारत के लिए वर्ल्ड क्लास गेंदबाज रहे हैं. शमी के लिए बहुत सम्मान है और शायद आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर थोड़ी आशंका भी है. अगले सप्ताह शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मैं शमी को भारत से वापस बुलाने पर विचार करूंगा.'

हर्षित राणा का किया बचाव

सुनील गावस्कर ने हर्षित राणा का भी बचाव करते हुए कहा कि एडिलेड टेस्ट में इस तेज गेंदबाज को गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का अनुभव न होने के कारण संघर्ष करना पड़ा होगा. सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि ब्रिसबेन टेस्ट के लिए हर्षित और आकाश दीप के बीच मुकाबला हो सकता है. हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 16 ओवर में 86 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए.

गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत नहीं

सुनील गावस्कर ने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि आपको यह कहना होगा कि हर्षित राणा ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए आप उन्हें एडिलेड मैच के लिए टीम से बाहर नहीं रख सकते थे. मुझे लगता है कि यहां उन्हें शायद गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत नहीं थी. यही कारण हो सकता है कि वह महंगे थे. इसलिए हमें उन्हें थोड़ी छूट देनी होगी.'

हर्षित और आकाश दीप के बीच मुकाबला

गावस्कर ने कहा, 'हर्षित राणा एक युवा खिलाड़ी है, जो केवल एक मैच खेल रहा है. यह गुलाबी गेंद से उसके अनुभव की कमी के कारण हो सकता है, लेकिन हां, मुझे लगता है कि जब अगले टेस्ट की बात आती है, तो उसे या आकाश दीप को चुनने का सवाल हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आपके पास उसके जैसा कोई हो सकता है जिसकी स्वाभाविक गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज को छोड़ती हो, लेकिन मेरा मानना ​​है कि शमी के साथ जोखिम लेना इस समय थोड़ा मुश्किल होगा.'

Trending news