IND vs AFG: तीसरे T20 में फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जान लीजिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12063799

IND vs AFG: तीसरे T20 में फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जान लीजिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच बेंगलुरु के एम चित्रस्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.

IND vs AFG: तीसरे T20 में फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जान लीजिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट

India vs Afghanistan, Bengaluru T20 Weather Report: रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम की निगाहें तीसरा मैच जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने पर होंगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चित्रस्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से होना है. क्या इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है? मैच के समय बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं.

ऐसा रहेगा मौसम

बेंगलुरु में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम के समय हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, इससे मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. शाम को 50-60 प्रतिशत आर्द्रता के साथ तापमान 20 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है. यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद जरूर मिलती है. छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज इस मैदान पर बड़े-बड़े शॉट आसानी से खेलते हैं. ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है.

भारत ने जीते दोनों मैच

टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच अपने नाम किए. करीब 14 महीने बाद पहला टी20 खेल रहे कोहली ने इंदौर में 16 गेंद में 29 रन बनाए. उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीबुर रहमान का बखूबी सामना किया और उनकी सात गेंदों में 18 रन बनाए. आम तौर पर कोहली स्पिनरों के खिलाफ धीमा खेलते हैं, लेकिन इस मैच में उलटा देखने को मिला. वहीं, दुबे पिछले साल डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तीन साल बाद भारतीय टीम में लौटे. शिवम दुबे ने शानदार खेल दिखाते हुए दोनों मैचों में नाबाद अर्धशतक जड़ा. दोनों मैचों में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया था. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार. 

अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद , नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.

Trending news