IND vs BAN : टीम इंडिया में तीन साल बाद लौटा बड़ा मैच विनर, बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान
Advertisement
trendingNow12450976

IND vs BAN : टीम इंडिया में तीन साल बाद लौटा बड़ा मैच विनर, बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान

BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टी 20 टीम में तीन साल बाद एक मैच विनर की वापसी हुई है, जबकि तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक बॉलर को पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आया है.

IND vs BAN : टीम इंडिया में तीन साल बाद लौटा बड़ा मैच विनर, बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान

India squad for Bangladesh T20i series: BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यह सीरीज खेलती नजर आएगी, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में टी20 इंटरेनशनल मैच से होगी. टीम में तीन साल बाद एक मैच विनर प्लेयर की वापसी हुई है, जबकि तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक बॉलर को पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आया है. वहीं, हार्दिक पांड्या और कई युवा चेहरे भी इस स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

मयंक यादव को पहली बार मौका

इस स्क्वॉड में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है युवा पेसर मयंक यादव का पहली बार नेशनल टीम में चयन. जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को ढेर करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है. 22 साल के इस युवा पेसर ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार बॉलिंग से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 4 मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए थे. हालांकि, चोट के चलते वह बाकी सीजन से बाहर हो गए थे. 

3 साल बाद इस खिलाड़ी को मौका

स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लगभग तीन साल के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. उन्होंने 2021 में श्रीलंका दौरे पर अपना इंटरेनशनल डेब्यू किया और बाद में उसी साल बाद में युजवेंद्र चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने गए. इस बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. हालांकि, उन्होंने आईपीएल में लगातार शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने 2023 में 14 मैचों में 20 विकेट और 2024 में 15 मैचों में 21 विकेट लिए, जिसके चलते अब उनकी इस फॉर्मेट की टीम में वापसी हो गई है.

ये युवा स्टार्स भी टीम में

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी टीम में वापसी की है. वह इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेले थे. उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार भारत की ओर से बुलाया गया था, लेकिन चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की भी वापसी हुई है. उन्हें हाल ही में श्रीलंका सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया था.

बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच - 6 अक्टूबर (ग्वालियर)
दूसरा मैच - 9 अक्टूबर (दिल्ली)
तीसरा मैच - 12 अक्टूबर (हैदराबाद)

Trending news