IND vs PAK: टीम इंडिया ढेर... 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बराबर रन नहीं बना पाया भारत, U-19 एशिया कप में शर्मनाक हार
Advertisement
trendingNow12538065

IND vs PAK: टीम इंडिया ढेर... 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बराबर रन नहीं बना पाया भारत, U-19 एशिया कप में शर्मनाक हार

भारत को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ACC अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 46 रन से पटखनी दी. पूरी भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान के टॉप-3 स्कोरर के बराबर भी रन नहीं जोड़ सकी.

IND vs PAK: टीम इंडिया ढेर... 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बराबर रन नहीं बना पाया भारत, U-19 एशिया कप में शर्मनाक हार

IND vs PAK U-19 Asia Cup Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर विवाद का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. इस बीच पाकिस्तान की टीम ने भारत को अंडर-19 एशिया कप में हरा दिया है. शाहजेब खान प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने मैच विनर की सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए 159 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली. भारत की बात करें तो पूरी टीम पाकिस्तान के इस मैच में तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी रन नहीं बना पाई. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था.

शाहजेब की मैच विनिंग सेंचुरी

ओपनर शाहजेब खान और उस्मान खान की दमदार बैटिंग के बाद पाकिस्तान के बॉलर्स ने भारत को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया. शाहजेब ने 147 गेंदों में 159 रन की पारी से भारत को बैकफुट पर ला दिया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शाहजेब ने उस्मान खान के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की बड़ी पार्टनरशिप की. उस्मान ने 60 रन की पारी खेली. इसके दम पर ही पाकिस्तान ने 281 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में भारत 17 गेंद पहले ही 238 रन पर ढेर हो गया.

तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी नहीं भारत का स्कोर

पाकिस्तान के इस मैच में तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी पूरी भारतीय टीम रन जोड़ने में सफल नहीं मिली. शाहजेब खान और उस्मान खान के अलावा मोहम्मद रिआजुल्लाह ने 27 रनों का योगदान दिया. इन तीनों ने कुल 246 रन बनाए. वहीं, भारत की पारी 238 रन ही सिमट गई. भारत को शुरुआत से ही मिले झटकों के बीच निखिल कुमार (67 रन) और मोहमद ईनान (30 रन) ने जीत तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. कप्तान मोहमद अमान (16 रन) और टीम के ओपनर्स (वैभव सूर्यवंशी- 1 रन, आयुष म्हात्रे- 20 रन) भी फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के अली रजा बॉलिंग में टीम के टॉप परफॉर्मर रहे. जिन्होंने तीन विकेट झटके. अब्दुल सुभान एयर फहम-उल-हक को दो-दो विकेट मिले.

भारत को जीतने होंगे अगले दो मैच

भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों ग्रुप मैच जीतने होंगे. 2 दिसंबर को भारत का सामना जापान से होगा, जबकि 4 दिसंबर को यूएई से टीम इंडिया की भिड़ंत होनी. ग्रुप-ए में मौजूदा भारत फिलहाल पाकिस्तान से हार के बाद तीसरे स्थान पर है. टीम का खाता नहीं खुला है. यूएई और पाकिस्तान क्रमशः टॉप-2 में हैं. दोनों के 2-2 अंक हैं. जापान की टीम चौथे स्थान पर है.

Trending news