IND vs WI: क्या मौसम की वजह से रद्द हो जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज का मैच? सामने आया ये अपडेट
Advertisement
trendingNow11811967

IND vs WI: क्या मौसम की वजह से रद्द हो जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज का मैच? सामने आया ये अपडेट

IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे है.

IND vs WI: क्या मौसम की वजह से रद्द हो जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज का मैच? सामने आया ये अपडेट

IND vs WI 2nd T20 Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज (6 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ये मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मैच से पहले आइए आपको गुयाना के मौसम का हाल बता देते हैं कि 6 अगस्त को आखिर वहां बारिश के क्या हाल रहने वाले हैं.

मौसम की वजह से रद्द हो जाएगा दूसरा टी20?

6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बादलों की आवाजाही रहेगी. मौसम का पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह बारिश की आशंका है. हालांकि मुकाबले के दौरान बारिश के आसार काफी कम है.अधिकतम  32 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ धूप वाला दिन रहने की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा. टॉस का समय शाम 7 बजकर 30 मिनट है. ऐसे में फैंस को एक पूर्ण मुकाबला गयाना में देखने को मिलेगा.

कैसी रहेगी गुयाना की पिच?

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अब तक इस मैदान पर 11 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार चेज करने वाली टीम जीती है, तो वहीं सिर्फ 3 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है. पिच की बात करें, तो यहां रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है. स्विंग गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की पूरी संभावना है. इसके बाद धीमी पिच पर स्पिनरों की जादूगरी भी देखने को मिल सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 भारत:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम-

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.

 

Trending news