IND vs NZ: तीसरे T20 मैच से बाहर होगा ये फ्लॉप खिलाड़ी? कप्तान हार्दिक के लिए बन चुका सिरदर्द
Advertisement

IND vs NZ: तीसरे T20 मैच से बाहर होगा ये फ्लॉप खिलाड़ी? कप्तान हार्दिक के लिए बन चुका सिरदर्द

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से कप्तान हार्दिक पांड्या खराब प्रदर्शन करने वाले एक स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 

Twitter

India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में एक बॉलर ने बहुत ही खराब खेल दिखाया है. इस प्लेयर ने खूब रन लुटाए. सीरीज जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या इस प्लेयर को तीसरे टी20 मैच से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 

ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर 

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में 2 ओवर में 19 रन दिए. वहीं, दूसरे टी20 मैच में 1 ओवर में 11 रन दिए. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. वह टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं. ऐसे में तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं. 

IPL ऑक्शन में हुए मालामाल 

शिवम मावी को आईपीएल ऑक्शन 2023 में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 40 लाख रुपये थे. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.में अब तक 32 मैचों में 30 विकेट लिए हैं. 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news