Ind vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
Ind vs Aus 4th Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (IND AUS Ahmedabad Test) में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक सीनियर गेंदबाजी की टीम में एंट्री करा सकते हैं. ये खिलाड़ी सीरीज के तीसरे मैच में खेलता हुआ दिखाई नहीं दिया था.
प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की प्लेंइग 11 में जगह मिलने की उम्मीद है. शमी को कार्यभार प्रबंधन के तहत इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के ज्यादातर मैचों को खेलने वाले और वनडे वर्ल्ड कप की योजना में शामिल तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन की योजना बनाई है.
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका
शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. इंदौर टेस्ट में टीम में उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया था. शुरुआती तीन टेस्ट में सिराज ने सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी की है और 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे में उनके प्लेइंग 11 में शामिल रहने की संभावना है. ऐसे में उन्हें मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. शमी इस सीरीज में अब तक सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे है. उन्होंने दो मैचों में 30 ओवर गेंदबाजी की है और सात विकेट चटकाए हैं. मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी अधिक जरूरत होगी. ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती है.
WTC फाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका
भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से आगे चल रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उसे इस मुकाबले को जीतना होगा. अगर टीम इंडिया इंदौर टेस्ट जीत जाती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन अगर हार गई तो उसका इंतजार लंबा हो जाएगा. चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया को जीत मिलती भी है तो भी उसको श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजे का इंतजार करना होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड को अपनी धरती पर श्रीलंका को कम से कम एक मैच हराना होगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे