IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड
Advertisement
trendingNow12507733

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड

India vs Australia 1st Test Squad: ऑस्ट्रेलिया की टीम की उम्मीद के मुताबिक है, कैमरन ग्रीन पहले ही बाहर हो चुके हैं और स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी का बैकअप होंगे. कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड

India vs Australia 1st Test Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. उसने दो अनकैप्ड बल्लेबाजों को टीम में जगह दी है. सेलेक्शन के साथ ही स्टीव स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में कौन होगा, इस बहस का अंत हो गया है. नाथन मैकस्वीनी ने अनुभवी टेस्ट ओपनर मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साथ-साथ 19 वर्षीय उभरते हुए सैम कोन्स्टास को पछाड़ दिया है. वह पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

इंडिया ए के खिलाफ चमके मैकस्वीनी

25 वर्षीय मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी में इंडिया ए के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीती थी. पहले चार दिवसीय मैच में उन्होंने नाबाद 88 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिला, हालांकि वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. फिर भी अन्य खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण मैकस्वीनी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया.

जोश इंग्लिस भी टीम में शामिल

दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी जोश इंग्लिस हैं, जिन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने 2024/25 शील्ड सीजन की शानदार शुरुआत की है. इंग्लिस ने दो शतक बनाए हैं. वह तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं. हालांकि, उन्हें ओपनिंग विकल्प के रूप में नहीं चुना गया है, जिससे मैकस्वीनी को टेस्ट डेब्यू का रास्ता साफ हो गया.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल, खजाना खोल देंगी 10 टीमें

जॉर्ज बेली ने की मैकस्वीनी की तारीफ

चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, "मैकस्वीनी ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी तरह तैयार होंगे. घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है. उनके प्रदर्शन ने हमें यह विश्वास दिलाया कि वह टेस्ट स्तर पर तैयार हैं. इसी तरह, जोश इंग्लिस शेफील्ड शील्ड सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और वह अपनी पहली टेस्ट टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.''

स्कॉट बोलैंड को भी मौका

ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम की उम्मीद के मुताबिक है, कैमरन ग्रीन पहले ही बाहर हो चुके हैं और स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी का बैकअप होंगे. कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे. नाथन लियोन इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: बदल जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच का टाइम, जानिए मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें दूसरा टी20

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

Trending news