Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करो नहीं तो... ICC ने PCB को दिया अल्टीमेटम, अब झुकेगा पाकिस्तान?
Advertisement
trendingNow12537116

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करो नहीं तो... ICC ने PCB को दिया अल्टीमेटम, अब झुकेगा पाकिस्तान?

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा है कि वह या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे. 

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करो नहीं तो... ICC ने PCB को दिया अल्टीमेटम, अब झुकेगा पाकिस्तान?

Champions Trophy 2025 Latest Update: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अल्टीमेटम दे दिया है. ICC ने PCB के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा है कि वह या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे. 

हाइब्रिड मॉडल पर नहीं राजी PCB 

पीसीबी ने दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक में हाइब्रिड मॉडल के अनुसार प्रतियोगिता की मेजबानी करने से स्पष्ट इनकार कर दिया था. आपात बैठक का उद्देश्य अगले साल फरवरी-मार्च में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बावजूद पीसीबी ने एक बार फिर 'हाइब्रिड' मॉडल को खारिज कर दिया, जिसके बाद आम सहमति नहीं बन सकी.

'पाकिस्तान सहमत हुआ तभी...'

यह समझा जाता है कि आईसीसी बोर्ड के अधिकतर सदस्य पाकिस्तान की स्थिति के प्रति सहानुभूति रखते थे, लेकिन पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को फिर भी मौजूदा विवाद के लिए हाइब्रिड मॉडल को एकमात्र समाधान के तौर पर स्वीकार करने की सलाह दी गई. यदि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने में संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा. आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'कोई भी ब्रॉडकास्टर आईसीसी की ऐसी किसी भी प्रतियोगिता के लिए पैसा नहीं देगा, जिसमें भारत शामिल न हो. पाकिस्तान इस बात को अच्छी तरह से जानता है. पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद ही शनिवार को आईसीसी की बैठक होगी.'

दूसरे देश में हो सकता है आयोजन

उन्होंने कहा, 'यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक अन्य देश में किया जा सकता है. उसमें पाकिस्तान शामिल नहीं होगा.' इससे पहले कार्यकारी बोर्ड की बैठक संक्षिप्त रही, क्योंकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद उन्हें ‘हाइब्रिड मॉडल’ मंजूर नहीं है.

शनिवार को निकलेगा समाधान

आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य ने पीटीआई से कहा, 'कार्यकारी बोर्ड की आज संक्षिप्त बैठक हुई. सभी पक्ष 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के सकारात्मक समाधान के लिए काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और समाधान निकलने तक इसे जारी रखेगा.' इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रुख को दोहराया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है.

विदेश मंत्रालय में किया साफ 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब नियमित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी.' नकवी ने बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, क्योंकि वह पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए गुरुवार से दुबई में डटे हुए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news