IND vs ENG सेमीफाइनल जंग से 24 घंटे पहले ICC का ऐलान, दो दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12308545

IND vs ENG सेमीफाइनल जंग से 24 घंटे पहले ICC का ऐलान, दो दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs ENG Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी राउंड में पहुंच चुका है. भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह और शाम दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

 

IND vs ENG

IND vs ENG T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी राउंड में पहुंच चुका है. भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह और शाम दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा जबकि दूसरे में भारत और इंग्लैंड के बीच जंग छिड़ेगी. लेकिन इन रोमांचक जंग से पहले आईसीसी ने ऑफिशियल्स को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. आईसीसी ने दोनों मुकाबलों के लिए मैदानी अंपायर्स के नामों का ऐलान किया है.

अनुभवी अंपायरों को जिम्मेदारी

इस महामुकाबले में मैदान पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी अनुभवी अंपायर्स के हाथों में होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर को मैदानी अंपायर के रूप में चुना गया है. क्रिस गफ्फनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई बड़े मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल भी शामिल है. रॉडनी टकर भी एक अनुभवी अंपायर हैं. उन्होंने कई टेस्ट मैचों, वनडे मैचों और टी20 मैचों में अंपायरिंग की है. 

ये भी पढ़ें... Ind vs Eng Semi-Final: गरमागरम होगी भारत-इंग्लैंड की जंग! 4 नए प्लेयर्स के साथ पिछली हार का बदला लेगा भारत

किसे मिली थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी?

इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन निभाएंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला गयाना में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. गयाना में 88 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अंपायर्स का काम बढ़ सकता है. 

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच की किसे मिली जिम्मेदारी? 

पहले सेमीफाइनल के लिए भी ऑफिशियल्स का ऐलान हो चुका है. यह मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर्स की भूमिका रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन को मिली है. वहीं इस मैच में थर्ड अंपायर कि जिम्मेदारी रिचर्ड केटलबर्ग को मिली है तो वहीं चौथे अंपायर के रूप में एहसान रजा नजर आएंगे. मैच रेफरी की बात करें तो यहां रिची रिचर्ड्सन दिखेंगे. 

Trending news