कभी लाइव स्मोकिंग.. कभी टेक्नोलॉजी फेल, PSL बन गया सर्कस, दुनियाभर में उड़ रही खिल्ली
Advertisement
trendingNow12600743

कभी लाइव स्मोकिंग.. कभी टेक्नोलॉजी फेल, PSL बन गया सर्कस, दुनियाभर में उड़ रही खिल्ली

PSL: पाकिस्तान का मजाक वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय से बनता नजर आ रहा है. कभी खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ती है तो कभी बोर्ड की बेइज्जती. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाक कटाता नजर आया. 13 जनवरी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का ड्राफ्ट आयोजन हुआ जो सर्कस से कम नहीं नजर आ रहा है.

 

PSL

PSL: पाकिस्तान का मजाक वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय से बनता नजर आ रहा है. कभी खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ती है तो कभी बोर्ड की बेइज्जती. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाक कटाता नजर आया. 13 जनवरी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का ड्राफ्ट आयोजन खुले आसमान के नीचे हुआ. इसमें कुछ ऐसा हुआ जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर गजब बेइज्जती हुई है. सभी टीमें हजारी बाग में खुले आसमान के नीचे बैठी नजर आ रही थीं. 

PSL को बना दिया आईपीएल

इवेंट के दौरान कई ऐसी घटनाएं दिखी जिससे पीसीबी की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ी है. पीएसएल ड्राफ्ट में चीफ गेस्ट से ही बड़ी गलती हो गई. जब उन्हें  स्टेज पर बुलाया गया को पाकिस्तान सुपर लीग की जगह उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बोल दिया. अपनी ही लीग का नाम भूलने पर बोर्ड की जमकर आलोचना हो रही है. 

माइक बंद से मचा बवाल

टेक्नोलॉजी में अक्सर पाकिस्तान पिछड़ा नजर आता है. यहां भी ऐसा देखने को मिला. स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी जब माइक पर कुछ बोलने चले तो यह बंद था. तकनीकी गड़बड़ी ने भी पीसीबी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं, लाइव टेलीकास्ट में खिलाड़ियों के नाम और तस्वीरों में भी गड़बड़ी देखी गई. सिकंदर रजा की फोटो के सामने आजम खान का नाम देखा गया. ये स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें... रोहित ने लिया बड़ा फैसला, 8 साल बाद इस टीम में वापसी, आलोचकों के मुंह पर लगेगा ताला

सरेआम चल रही स्मोकिंग

लाइव टेलीकास्ट में एक और घटना ने सभी का ध्यान खींचा. जिसमें प्रेजेंटर सरेआम स्मोकिंग करते नजर आए. यह देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और पीसीबी को इसके लिए जमकर ट्रोल किया गया. साल 2022 में भी पाकिस्तान सुपर लीग के इवेंट को अंधेरे में शूट किया गया था और बोर्ड की खूब खिल्ली उड़ी थी. 

Trending news