इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ हमवतन 25 साल के हैरी ब्रूक टेस्ट के बादशाह बन गए हैं. उन्होंने ICC की ओर से जारी की कई ताजा रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है.
Trending Photos
ICC Test Rankings: इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज जो रूट से उनके ही साथी खिलाड़ी ने नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है. 25 साल के हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के ने बादशाह बन गए हैं. उन्होंने ICC की ओर से जारी की कई ताजा रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल किया. भारत के स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस ताजा रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है. ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में और नीचे पहुंच गए हैं.
ब्रूक बने नए बादशाह
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ICC टेस्ट रैंकिंग में नए नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. 25 साल के ब्रूक ने अपने साथी जो रूट की जगह ली और अपने करियर में पहली बार पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाजी में नंबर-1 बन गए. हैरी ब्रूक ने 898 रेटिंग अंकों के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी की (टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अब तक की 34वीं सबसे अधिक रेटिंग). रूट 897 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
कोहली-रोहित का बुरा हाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल मैच में अपनी दोहरी विफलताओं के बाद कोहली 14वें नंबर से 20वें नंबर पर पहुंच गए. एडिलेड में खेले गए मैच में कोहली ने 7 और 11 रन बनाए थे. हालांकि, इससे पहले इस स्टार बल्लेबाज ने पर्थ में अपना 30वां टेस्ट शतक लगाकर फॉर्म हासिल कर लिया था. रोहित, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए छठे नंबर पर उतरे थे, वह बल्ले से भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और दोनों पारियों में कुल 9 रन बनाए. इस वजह से भारतीय कप्तान 5 पायदान नीचे खिसक गए और ताजा रैंकिंग में 31वें नंबर पर आ गए.
— ICC (@ICC) December 11, 2024
यशस्वी-पंत की रैंकिंग
यशस्वी जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हुए हैं, क्योंकि वह वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं. जायसवाल एडिलेड में पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए और दूसरी पारी में 24 रन पर आउट हुए. पंत इस समय दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं, लेकिन एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद वह रैंकिंग में 3 स्थान गिरकर 9वें स्थान पर आ गए हैं.