Virat Kohli and Gautam Gambhir: 'विराट कोहली की क्रिकेट की दुनिया में जबरदस्त कामयाबी से गौतम गंभीर जलते हैं' पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने अपने इस बयान से अचानक क्रिकेट जगत में तहलका मचाने का काम कर दिया है. पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Team India Cricketer: 'विराट कोहली की क्रिकेट की दुनिया में जबरदस्त कामयाबी से गौतम गंभीर जलते हैं' पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने अपने इस बयान से अचानक क्रिकेट जगत में तहलका मचाने का काम कर दिया है. पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. क्रिकेट के मैदान पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने ये दावा किया है कि विराट कोहली की सफलता गौतम गंभीर पचा नहीं पाते हैं.
'विराट कोहली की कामयाबी से जलते हैं गौतम गंभीर'
पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा, 'IPL 2023 के दौरान मैंने देखा कि विराट कोहली और अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक के बीच क्रिकेट के मैदान पर क्या हुआ था, लेकिन एक बात जो मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आई कि गौतम गंभीर ने अपने ही देश के क्रिकेटर को निशाना क्यों बनाया, जो मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है. एक क्रिकेट फैन के रूप में हमारी सोच अचानक से बदल गई, क्योंकि इससे हमारी भावनाओं को ठेस पंहुचा है. ऐसा करके गौतम गंभीर ने अपने लिए लोगों की नफरत पाने का काम किया है.'
इस क्रिकेटर ने अपने बयान से लगाई आग
अहमद शहजाद ने कहा, 'आईपीएल पूरी दुनिया में एक बहुत बड़ा ब्रांड है. भारत के किसी बड़े क्रिकेटर को अगर नवीन उल हक जैसा कोई क्रिकेटर कुछ कहता है तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके ड्रेसिंग रूम के अंदर किस हद तक नफरत फैली हुई है. इसी वजह से ही उस क्रिकेटर को विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ गलत बर्ताव करने का कॉन्फिडेंस मिलता है. हमने पहले भी देखा है कि गंभीर को कोहली से दिक्कत रही है. मुझे लगता है कि वह कोहली से जलन करते हैं और उसके साथ विवाद खड़ा करने का मौका ढूंढते हैं.'
गौतम गंभीर को जमकर सुनाई खरी खोटी
अहमद शहजाद ने कहा, 'मैंने आज तक कभी भी विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेटर के साथ किसी को भी बुरा बर्ताव करते नहीं देखा है. विराट कोहली क्रिकेट के बहुत बड़े दिग्गज हैं और आपको उनका आदर करना चाहिए.' गौतम गंभीर ने एक बार किसी इंटरनेशनल मैच के बाद विराट कोहली के साथ अपना 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड शेयर किया था. इस पर अहमद शहजाद ने कहा, 'क्या विराट ने आपसे पूछा था? क्या आपको ये लगता है कि उन्हें अपना 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड देकर आपने जिंदगी भर के लिए विराट कोहली के साथ बुरा बर्ताव करने का हक ले लिया है. ऐसे नहीं चलेगा.'
विराट कोहली से माफी मांगनी चाहिए
अहमद शहजाद ने कहा, 'विराट कोहली ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़ी से बड़ी सफलता हासिल का कर ली है, जिसे गौतम गंभीर पचा नहीं पा रहे हैं. मेरा मानना है कि विराट कोहली को उनकी कामयाबी के लिए आदर देना चाहिए. विराट कोहली वास्तव में एक बड़े क्रिकेटर हैं और उन्होंने जो हासिल किया है, वह गौतम गंभीर अपने पूरे करियर में भी नहीं कर पाए हैं. मैंने कभी किसी टीम मैनेजमेंट के स्टाफ को एक क्रिकेटर के साथ पंगा लेते नहीं देखा. आपको अपनी गलती माननी चाहिए और विराट कोहली से माफी मांगनी चाहिए.'