IND vs ENG: पिता चाहते थे बेटा बने आर्मी अफसर, ध्रुव जुरेल ने मैदान में दिखाया 'फौजी स्टाइल', दिग्गज ने बताया अगला धोनी
Advertisement
trendingNow12127671

IND vs ENG: पिता चाहते थे बेटा बने आर्मी अफसर, ध्रुव जुरेल ने मैदान में दिखाया 'फौजी स्टाइल', दिग्गज ने बताया अगला धोनी

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया संघर्ष करती नजर आई. मुकाबले में पकड़ बनाने के लिए भारत के जिस खिलाड़ी ने सबसे बड़ा योगदान दिया वो थे युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जिनके संकटमोचक बनने के चर्चे तेज हो चुके हैं. 

 

Dhruv Jurel (BCCI/Grab)

India vs England 4th test: ध्रुव जुरेल, एक ऐसा नाम जो रांची टेस्ट में टीम इंडिया का संकटमोचक साबित हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन टीम इंडिया में जब विकेटों की पतझड़ मची थी तब ध्रुव जुरेल ने क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमा लिया. जुरेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और फिर फौजी स्टाइल में सैल्यूट करके जश्न मनाया. पिछले टेस्ट में डेब्यू करने वाले जुरेल का सेलीब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

ध्रुव जुरेल ने खेली 90 रन की पारी

रोहित शर्मा से लेकर रवींद्र जडेजा तक, जब सभी दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप होते नजर आए. उस दौरान युवा ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने. उन्होंने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालते हुए 90 रन की संघर्षपूर्ण पारी को अंजाम दिया. जुरेल के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम 307 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई. भले ही जुरेल अपने शतक से महज 10 रन दूर रह गए, लेकिन उन्होंने इस पारी को अपने पिता को समर्पित कर दिया. 

पिता चाहते थे बेटा बने आर्मी अफसर

जुरेल के पिता एक रिटायर्ड फौजी रह चुके हैं, उन्होंने कारगिल युद्ध में भी अपना योगदान दिया. जुरेल के पिता चाहते थे कि बेटा एनडीए का एग्जाम देकर आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करे. यही वजह है कि सरफराज ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद सैल्यूट कर अपनी पारी को सेलीब्रेट किया. 

सुनील गावस्कर ने बताया अगला धोनी

ध्रुव जुरेल की अपनी पारी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. भारतीय टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी जुरेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एमएस धोनी है.' भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी पर फंदा कस लिया है. 150 के स्कोर से पहले ही इंग्लिश टीम ने अपने 6 बल्लेबाज खो दिए हैं. 

Trending news