Top Score in T20: टी20 क्रिकेट को आज के वक्त में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसे 'फटाफट क्रिकेट' भी कहते हैं. टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज का नाम आप जानते हैं क्या?
Trending Photos
Highest Score in T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नित नए रिकॉर्ड बनते हैं और फिर टूट भी जाते हैं. जब भी कोई बल्लेबाज मैदान पर उतरता है तो उसकी कोशिश बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने की होती है. गेंदबाज की चाहत होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा विकेट निकाले. इसी दौरान कुछ रिकॉर्ड बन जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है?
5 साल पहले बना था रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े पारी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और कप्तान ने खेली है. ये मैच 3 जुलाई 2018 को हरारे (जिम्बाब्वे में) खेला गया था. मैच में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे आमने-सामने थे. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 229 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके बाद जिम्बाब्वे टीम 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का टॉप स्कोर क्या है?
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी का नाम है - आरोन फिंच. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने तब जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे. कप्तान के तौर पर ओपनिंग को उतरे आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 76 गेंदों पर 16 चौके और 10 छक्के जड़े. उन्होंने डार्सी शॉर्ट (46) के साथ 223 रनों की ओपनिंग पार्टरनशिप की. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 100 रन से जीता. फिंच को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक
फिंच के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3120 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 टेस्ट और 146 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने कुल 278 और वनडे में 17 शतक लगाते हुए 5406 रन बनाए हैं.