Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली और अमला जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
Advertisement
trendingNow11848340

Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली और अमला जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Babar Azam World Record: एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रौद्र रूप देखने को मिला है. बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया है. बाबर आजम ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में शतक जड़ दिया है. 

Asia Cup 2023: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली और अमला जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Babar Azam: एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रौद्र रूप देखने को मिला है. बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया है. बाबर आजम ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में शतक जड़ दिया है. बाबर आजम के वनडे करियर का यह 19वां शतक है. बाबर आजम पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 19 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व धुरंधर बल्लेबाज सईद अनवर के नाम है. सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 शतक ठोके हैं. 

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में बाबर आजम ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 19वां शतक ठोका है. बाबर आजम ने इसी के साथ ही वनडे क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने इस मामले में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम अंत में 131 गेंदों पर 151 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए. 

वनडे में सबसे तेज 19 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज 

1. बाबर आजम (पाकिस्तान): 102 पारी
2. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका): 104 पारी
3. विराट कोहली (भारत): 124 पारी
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया): 139 पारी
5. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका): 171 पारी

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का रिकॉर्ड 

1. वनडे- 19 वनडे शतक
2. टेस्ट - 9 शतक
3. T20I - 3 शतक

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक पूरे कर चुके हैं.

Trending news