Asia Cup 2023: एशिया कप में रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बने रोहित शर्मा, एक नहीं 3-3 कीर्तिमान किए ध्वस्त!
Advertisement
trendingNow11856066

Asia Cup 2023: एशिया कप में रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बने रोहित शर्मा, एक नहीं 3-3 कीर्तिमान किए ध्वस्त!

Rohit Sharma Records: भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के ग्रुप-ए के मैच में नेपाल को डीएलएस के तहत 10 विकेट से हराया. भारत ने इसी के साथ सुपर-4 राउंड में भी एंट्री मारी. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने एक नहीं 3-3 रिकॉर्ड ध्वस्त किए.

Asia Cup 2023: एशिया कप में रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन बने रोहित शर्मा, एक नहीं 3-3 कीर्तिमान किए ध्वस्त!

Rohit Sharma Records, Asia Cup 2023 : टीम इंडिया ने सोमवार को एशिया कप (Asia Cup-2023) के ग्रुप मैच में नेपाल को डीएलएस के तहत 10 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 राउंड में भी एंट्री मारी. वर्षा बाधित इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से कमाल दिखाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान रोहित ने रिकॉर्ड-बुक में भी एंट्री मारी.

प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित

भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में एंट्री मार ली है. धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने पल्लेकल में खेले गए ग्रुप-ए के वर्षा बाधित मैच में नेपाल को डीएलएस के तहत 10 विकेट से मात दी. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने शुभमन गिल के साथ 147 रनों की अविजित साझेदारी भी की. शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 62 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के क्लब में एंट्री मारी. उन्होंने धाकड़ वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना की बराबरी की. सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची (2008) और रैना ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कराची (2008) में एक पारी में 5-5 छक्के लगाए थे. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कराची में ही पारी में 6 छक्के लगाने का कीर्तिमान हासिल किया. लिस्ट में दिग्गज सौरव गांगुली (बांग्लादेश के खिलाफ, ढाका 2000) टॉप पर हैं, जिनके नाम पारी में 7 छक्के दर्ज हैं.

fallback

पार्टनरशिप के मामले में अव्वल

एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पूर्व धुरंधर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. सहवाग और गंभीर ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कराची में 2008 में 127 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई थी. रोहित इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने 2018 में शिखर धवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 210 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. महान सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर ने श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 1995 में पहले विकेट के लिए 161 रन जोड़े जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

fallback

वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

भारत के लिए 10 विकेट की जीत में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में भी रोहित और गिल की एंट्री हो गई है. लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर टॉपर हैं, जिन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में 201 रनों की नाबाद साझेदारी की. दूसरे नंबर पर सचिन और सौरव गांगुली की जोड़ी है, जिसके नाम शारजाह में 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 197 रन की पार्टनरशिप है. शिखर धवन और शुभमन गिल ने हरारे में 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 192 रनों की पार्टनरशिप की जो लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

भारत के लिए वनडे में 10 विकेट की जीत में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

पार्टनरशिप ओपनर्स विपक्षी टीम कहां कब
नाबाद 201 वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2009
नाबाद 197 सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जिम्बाब्वे शारजाह 1998
नाबाद 192 शिखर धवन और शुभमन गिल जिम्बाब्वे हरारे 2022
नाबाद 147 रोहित शर्मा और शुभमन गिल नेपाल पल्लेकल 2023

भारत की परफेक्ट-10 जीत

पल्लेकल में खेले गए इस वर्षा बाधित मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नेपाल के बल्लेबाजों ने खराब फील्डिंग का फायदा उठाया और भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 97 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. उनके अलावा सोमपाल कामी ने 48 रन का योगदान दिया. पेसर मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट खोकर 147 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. डीएलएस के तहत भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

Trending news