World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द! चीफ सेलेक्‍टर के इस कदम से मची खलबली
Advertisement
trendingNow11784963

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द! चीफ सेलेक्‍टर के इस कदम से मची खलबली

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा कदम उठाया है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द! चीफ सेलेक्‍टर के इस कदम से मची खलबली

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. इस दौरे के बीच चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली से बातचीत करने के लिए वेस्टइंडीज जा रहे हैं. वह इन दिग्गजों से मिलने के लिए कई बड़े फैसले ले सकते हैं.

चीफ सेलेक्‍टर के इस कदम से मची खलबली

टीम इंडिया की सेलेक्‍शन कमेटी के मैंबर सलिल अंकोला वेस्‍टइंडीज में ही हैं, लेकिन वे शायद जल्‍द ही वापस लौट आएंगे. दूसरी ओर अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर बनने के बाद पूरी टीम इंडिया से मिल नहीं पाए हैं, इसलिए उन्‍होंने फैसला किया है कि वेस्‍टइंडीज जाएंगे. इस दौरान वह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुलाकात में भारतीय क्रिकेट के लिए आगे बढ़ने की राह पर चर्चा करने की उम्मीद है.

वर्ल्ड कप 2023 का रोड मैप किया जाएगा तैयार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात में वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए टीम इंडिया कैसी होगी, इसको लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा. वहीं, टीम इंडिया के कई स्‍टार खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इस समय चोटिल हैं. इसको लेकर एनसीए से क्‍या रिपोर्ट है इस पर भी चर्चा की जा सकती है. इतना ही नहीं, अजीत अगरकर 2024 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी टी20 इंटरनेशनल योजनाओं पर चर्चा करने के लिए रोहित और विराट कोहली से भी मिलेंगे.

8 अक्टूबर को टीम इंडिया का पहला मैच

क्रिकेट इतिहास में पहली बार पूरा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. वहीं, टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में अपने 9 मैच 9 अलग-अलग मैदानों पर खेलने हैं. टीम ने पिछली बार अपने घर पर ही वनडे वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में फैंस को इस बार अपनी टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Trending news