7 मैच, 613 रन...गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहा यह खूंखार बल्लेबाज, IPL ऑक्शन में नहीं मिला था भाव
Advertisement
trendingNow12590709

7 मैच, 613 रन...गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहा यह खूंखार बल्लेबाज, IPL ऑक्शन में नहीं मिला था भाव

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy: आईपीएल 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित करने का मिशन ले लिया है. वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक के इस स्टार बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ा है.

7 मैच, 613 रन...गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहा यह खूंखार बल्लेबाज, IPL ऑक्शन में नहीं मिला था भाव

Mayank Agarwal Vijay Hazare Trophy: आईपीएल 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित करने का मिशन ले लिया है. वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक के इस स्टार बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चौथा शतक जड़ा है, जिससे उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वह टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

5 मैचों में 50 से अधिक रन की पारी

राष्ट्रीय स्तर पर कुछ समय से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार पांच मैचों में 50 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक शामिल हैं. रविवार को नागालैंड के खिलाफ उन्होंने 119 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 97.48 रहा.

मौजूदा सीजन में मयंक के 613 रन

मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में सात मैचों में 613 रन बनाए हैं. उनका औसत 153.25 का है. उन्होंने 66 चौके और 18 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 114 से ज्यादा है. मयंक ने लिस्ट ए क्रिकेट में 120 मैचों में 50 के करीब औसत से 5,578 रन बनाए हैं. 19 शतकों के अलावा अब उनके नाम 44 अर्धशतक हैं. 50 ओवर के प्रारूप में उनके नाम 109 छक्के हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: बुमराह के बिना टेक दिए घुटने, टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीता

आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद वापसी का मिशन

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2012 में 225 रन बनाए थे और 2019-2023 के दौरान लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, 2020 के बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. आईपीएल 2025 नीलामी में भी वह अनसोल्ड रहे, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन से साबित हो रहा है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचा, इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी टक्कर

आईपीएल में वापसी की उम्मीद

आईपीएल 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहने के बावजूद पूर्व पंजाब किंग्स स्टार मयंक अग्रवाल के पास अभी भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका है. यदि किसी टीम के किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो मयंक अग्रवाल को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

Trending news