विश्व टी20 : सचिन की नजर में टीम इंडिया का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है 'गेम चेंजर'
Advertisement

विश्व टी20 : सचिन की नजर में टीम इंडिया का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है 'गेम चेंजर'

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया में 'गेम चेंजर' खिलाड़ी के बारे में कहा है कि उन्हें लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है। सचिन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, 'जहां तक ‘गेम चेंजर’ की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है।'

विश्व टी20 : सचिन की नजर में टीम इंडिया का यह खिलाड़ी साबित हो सकता है 'गेम चेंजर'

नई दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया में 'गेम चेंजर' खिलाड़ी के बारे में कहा है कि उन्हें लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है। सचिन ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, 'जहां तक ‘गेम चेंजर’ की बात है तो मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह विश्व टी20 में भारत के लिए वह खिलाड़ी हो सकता है।'

मास्टर ब्लास्टर ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा, ‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फार्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है। मैंने धोनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है। यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है। वर्षों से वह परिपक्व हुआ है। जब वह तनाव में होता है तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है। अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं है।’

युवराज ने भी फार्म में वापसी के संकेत दिए हैं और तेंदुलकर ने उनके संदर्भ में कहा, ‘एशिया कप के दौरान मैंने देखा कि उसकी मानसिकता बदली है जो भारत के लिए अच्छा है। धोनी की तरह ही बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान आने वाली आवाज मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सबसे अहम युवी का फुटवर्क है।'

 

Trending news