Vinesh Phogat lashes out at PT Usha: पेरिस ओलंपिक में भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट का दिल टूटा था. उनके साथ-साथ पूरे देश को मेडल नहीं जीत पाते का दुख थ. विनेश गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के कारण मुकाबले में नहीं उतर पाई थीं.
Trending Photos
Vinesh Phogat lashes out at PT Usha: पेरिस ओलंपिक में भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट का दिल टूटा था. उनके साथ-साथ पूरे देश को मेडल नहीं जीत पाते का दुख थ. विनेश गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के कारण मुकाबले में नहीं उतर पाई थीं. उन्हें अयोग्य करार दिया गया था. विनेश ने इसके बाद संन्यास ले लिया. उस घटना के एक महीने से अधिक समय बाद वह राजनीति में अपना करियर शुरू करने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गईं.
सिल्वर मेडल की अपील हुई थी खारिज
विनेश का 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में फाइनल के दिन 100 ग्राम वजन अधिक था. इस कारण फाइनल में पहुंचने के बाद वह पेरिस खेलों से बाहर हो गईं. सिल्वर मेडल के लिए आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के कोर्ट (CAS) में उनकी अपील भी खारिज कर दी गई. अपने फाइनल से पहले वजन कम करने के लिए किए गए कठोर प्रयासों से वह बीमार पड़ गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने एकजुटता दिखाने के लिए अस्पताल में विनेश से मिली थीं. अस्पताल के बिस्तर पर विनेश के साथ एक फोटो क्लिक करवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
ये भी पढ़ें: 122, 111, 58, 56...कोहली-राहुल ने पाकिस्तान के जख्मों पर ठोकी थी कील, अफरीदी ने टेके थे घुटने
पीटी उषा पर लगाए गंभीर आरोप
अब विनेश ने आरोप लगाया है कि यह सब IOA प्रमुख द्वारा किए जा रहे राजनीति का हिस्सा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ''मुझे नहीं पता कि मुझे वहां क्या समर्थन मिला. पीटी उषा मैडम अस्पताल में मुझसे मिलने आईं. एक फोटो क्लिक की गई...राजनीति में बहुत कुछ बंद दरवाजों के पीछे होता है. इसी तरह पेरिस में भी राजनीति हुई. इसलिए मेरा दिल टूट गया था अन्यथा बहुत से लोग कह रहे हैं रेसलिंग मत छोड़ो. मैं किस लिए जारी रखूं. हर जगह राजनीति होती है.''
ये भी पढ़ें: CSK में जाएगा यह सुपरस्टार विकेटकीपर? ऋतुराज गायकवाड़ का टूटेगा दिल, धोनी पर आया बड़ा अपडेट
फोटो को लेकर बवाल
उस तस्वीर के बारे में आगे बात करते हुए कई कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता ने आरोप लगाया कि तस्वीर उनके नोटिस के बिना क्लिक की गई थी और इसे दिखावे के रूप में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था. विनेश ने कहा, ''आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहां आप नहीं जानते कि जीवन के बाहर क्या हो रहा है. आप अपने जीवन के सबसे खराब चरणों में से एक से गुजर रहे हैं. उस जगह पर बस सबको दिखाने के लिए कि आप मेरे साथ खड़े हैं. आप बिना बताए फोटो खींच रहे हो, फिर सोशल मीडिया पर डालकर कह रहे हो कि हम साथ में खड़े हैं. ऐसे समर्थन नहीं दिखाया जाता है। यह दिखावे से अधिक क्या था.''