Australian Open 2024: जोकोविच ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री
Advertisement
trendingNow12070293

Australian Open 2024: जोकोविच ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री

Novak Djokovic News: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मन्नारिनो को 6-0, 6-0, 6-3 से हराकर 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. 20वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराकर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना 58वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में स्थान हासिल किया.

Australian Open 2024: जोकोविच ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री

Novak Djokovic: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मन्नारिनो को 6-0, 6-0, 6-3 से हराकर 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. 20वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराकर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना 58वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में स्थान हासिल किया.

क्वार्टरफाइनल में जोकोविच की एंट्री 

36 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने मन्नारिनो के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को 5-0 तक बढ़ा दिया और मेलबर्न पार्क में बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ अपने अपराजित रिकॉर्ड को 11-0 तक बढ़ाया. साथ ही लगातार 32वीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत हासिल की.

मन्नारिनो एटीपी रैंकिंग में 19वें नंबर पर

मन्नारिनो, जो एटीपी रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च 19वें नंबर पर हैं. अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, जिस खेल से वह दुनिया के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को परेशान करते हैं उससे जोकोविच को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मंगलवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का सामना 7वीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास और 12वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज के बीच मुकाबले के विजेता से होगा.

Trending news