Planetary Parade: टीवी पर कल देख लेना, आज आसमान में 6 ग्रह करेंगे 'परेड', इस वक्त दिखेगा अद्भुत नजारा
Advertisement
trendingNow12616225

Planetary Parade: टीवी पर कल देख लेना, आज आसमान में 6 ग्रह करेंगे 'परेड', इस वक्त दिखेगा अद्भुत नजारा

Planetary Parade: कल 26 जनवरी है, यानी गणतंत्र दिवस. इस दिन राजधानी दिल्ली में मौजूद कर्तव्य पथ पर परेड आयोजित की जाएगी, लेकिन उससे पहले 25 जनवरी की शाम को आसमान में भी ग्रह परेड करेंगे. जी हां आज शाम को प्लेनेटरी परेड देखने का मौका मिलेगा. 

Planetary Parade: टीवी पर कल देख लेना, आज आसमान में 6 ग्रह करेंगे 'परेड', इस वक्त दिखेगा अद्भुत नजारा

Planetary Parade: आज 25 जनवरी की रात स्पेस प्रेमियों के लिए काफी खास क्योंकि, क्योंकि गणतंत्र दिवस से पहले आसमान में 6 ग्रह एक साथ, एक ही लाइन में खड़े होकर परेड करेंगे. जी हां, 6 ग्रह (शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, वरुण और अरुण) एक सीध में नजर आएंगे. इस खगोलीय घटना को 'प्लेनेटरी परेड' कहा जाता है. हालांकि यह घटना 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है और फरवरी की शुरुआत तक जारी रहेगी लेकिन आज रात सभी छह ग्रह एक ही दिशा में सूर्य के एक तरफ एक बड़े चाप में नजर आएंगे. इनमें से चार ग्रह - शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि - बिना किसी दूरबीन के भी स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं.

कब और कितनी देर के लिए दिखेंगे?

प्लेनेटरी परेड वह घटना है जब सौरमंडल के ग्रह अपनी कक्षा में सूर्य के चारों तरफ एक सीध में आते हैं और जमीन से देखने पर एक रेखा में नजर आते हैं. ऐसी घटनाएं आमतौर पर देखने को मिलती हैं, लेकिन चार या उससे ज्यादा ग्रहों का एक साथ आना दुर्लभ माना जाता है. इस खगोलीय नजारे को देखने का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त के 45 मिनट बाद है. शुक्र और शनि दक्षिण-पश्चिम दिशा में सूर्यास्त के तुरंत बाद दिखेंगे.

कैसे करें ग्रहों की पहचान?

बृहस्पति ठीक ऊपर सबसे चमकीला नजर आएगा, जबकि मंगल पूर्व दिशा में अपनी लाल रोशनी की वजह से अलग पहचाना जा सकेगा. अरुण और वरुण, जो बहुत दूर होने की वजह से सिर्फ दूरबीन या टेलीस्कोप की मदद से देखे जा सकते हैं. यह नजारा लगभग तीन घंटे तक दिखाई देगा जब तक कि शुक्र और शनि क्षितिज के नीचे नहीं चले जाते. हम लोगों के लिए खास बात यह है कि भारत में यह अद्भुत खगोलीय घटना हर जगह देखी जा सकती है.

देखने का सही तरीका

हालांकि इस नजारे को देखने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पश्चिमी क्षितिज पूरी तरह साफ हो और शहर की रोशनी का असर न हो. भुवनेश्वर के पठानी सामंत तारामंडल में 5:30 बजे से 7:30 बजे तक इस नजारे को देखने की व्यवस्था की गई है, जबकि तमिलनाडु के पेरियार विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र ने भी 22 से 25 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए हैं. गुजरात में भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद ने इस घटना को देखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

Trending news