साइंस का चमत्कार! पैरालिसिस के मरीज ने दिमाग में लगी चिप से ड्रोन उड़ाकर दिखाया, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12612210

साइंस का चमत्कार! पैरालिसिस के मरीज ने दिमाग में लगी चिप से ड्रोन उड़ाकर दिखाया, देखें वीडियो

Brain Implant for Paralysis: लकवाग्रस्त मरीज ने ब्रेन -कंप्यूटर इंटरफेस की मदद से एक वीडियो गेम में वर्चुअल क्वाडकॉप्टर को उड़ाकर दिखाया. यह न्यूरोबायोनिक्स की फील्ड में बहुत बड़ी कामयाबी है.

साइंस का चमत्कार! पैरालिसिस के मरीज ने दिमाग में लगी चिप से ड्रोन उड़ाकर दिखाया, देखें वीडियो

Science News: वैज्ञानिकों ने न्यूरोबायोनिक्स की फील्ड में नया मुकाम हासिल किया है. एक टेट्राप्लेजिक (शरीर के चारों अंगों में लकवाग्रस्त) व्यक्ति ने केवल अपने दिमाग का इस्तेमाल करके वीडियो गेम को कंट्रोल करने में सफलता पाई. एक सर्जरी के जरिए मस्तिष्क में लगाए गए ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस ने व्यक्ति को एक वर्चुअल हाथ के अंगूठे और उंगलियों को हिलाने की इजाजत दी. Nature Medicine में छपी स्टडी के अनुसार, यह तकनीक लकवे से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण, मनोरंजन और खेल गतिविधियों के नए मौके मुहैया करा सकती है.

स्टडी के लेखकों का कहना है, 'नॉर्मल ग्रिप से आगे बढ़कर, अगर उंगलियों को व्यक्तिगत रूप से नियंत्रित करने की क्षमता प्रदान की जाए, तो टाइपिंग, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना या डिजिटल इंटरफेस जैसे वीडियो गेम कंट्रोलर का इस्तेमाल करना संभव हो सकता है.'

कैसे काम करता है यह सिस्टम

यह इंटरफेस 69 वर्षीय लकवाग्रस्त व्यक्ति के मस्तिष्क के बाएं precentral gyrus में लगाया गया. दिमाग का यह हिस्सा हाथ की गति को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है. इस डिवाइस ने मस्तिष्क के कई न्यूरॉन्स की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटीज रिकॉर्ड किया, जबकि मरीज ने एक वर्चुअल हाथ को विभिन्न गतिविधियां करते हुए देखा.

रिसर्चर्स ने मशीन लर्निंग के जरिए खास उंगली की हरकतों से संबंधित न्यूरॉन्स के संकेतों की पहचान की. इससे मरीज वर्चुअल हाथ के तीन फिंगर ग्रुप्स और दो-डायमेंशनल अंगूठे की हरकतों को नियंत्रित करने में सक्षम हो गया.

यह भी पढ़ें: आंख के पीछे और ब्रेन के नीचे था ट्यूमर, डॉक्टरों ने तीन घंटे में कैसे कर दिया ऑपरेशन?

सिर्फ दिमाग से वीडियो गेम खेला

इन फिंगर मूवमेंट्स को वीडियो गेम के वर्चुअल क्वाडकॉप्टर की स्पीड और दिशा नियंत्रित करने के लिए प्रोग्राम किया गया. मरीज ने इस सिस्टम का यूज करते हुए 18 रिंग्स के जरिए 3 मिनट से भी कम समय में नेविगेट किया. यह प्रदर्शन पिछले रिसर्च की तुलना में छह गुना बेहतर था.

PHOTOS: सैटेलाइट तस्वीरों में अंतरिक्ष से महाकुंभ की झलक, ISRO ने दिखाए हैरान करने वाले नजारे

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news