James Webb Space Telescope Discovery: वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की मदद से प्राचीन ब्रह्मांड में एक विशालकाय 'ग्रैंड डिजाइन' सर्पिल आकाशगंगा को देखा है.
Trending Photos
Science News in Hindi: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने हाल ही में एक विशाल 'ग्रैंड डिजाइन' सर्पिल आकाशगंगा ('Grand Design' Spiral Galaxy) की खोज की है. यह गैलेक्सी बिग बैंग के सिर्फ एक अरब साल बाद अस्तित्व में आई थी. ग्रैंड डिजाइन स्पाइरल गैलेक्सी वे आकाशगंगाएं होती हैं जिनकी सर्पिल भुजाएं साफ नजर आती हैं, सुव्यवस्थित होती हैं, उनके केंद्र से बाहर की ओर फैलती हैं. इनकी संरचना बेहद जटिल और सुंदर होती है, जो ब्रह्मांड में कम ही देखने को मिलती है. इसकी खोज का ब्योरा एक पेपर में दिया गया है, जो रिव्यू और पब्लिकेशन से पहले प्रीप्रिंट सर्वर arXiv पर अपलोड कर दिया गया है.
नई खोजी गई 'ग्रैंड डिजाइन' सर्पिल गैलेक्सी: A2744-GDSp-z4
इस आकाशगंगा का नाम चीन के मिथकीय टॉर्च ड्रैगन के नाम पर ज़ूलोंग (Zhúlóng) रखा गया है. गैलेक्सी का वैज्ञानिक नाम A2744-GDSp-z4 है और यह लगभग 12.8 अरब वर्ष पुरानी है. इसका मतलब है कि यह गैलेक्सी बिग बैंग (13.8 अरब साल पहले) के महज एक अरब साल बाद ही अस्तित्व में आ गई थी. इतनी प्रारंभिक अवस्था में इतनी सुव्यवस्थित सर्पिल संरचना का होना वैज्ञानिकों को हैरान कर गया.
यह भी पढ़ें: सूर्य के सबसे करीब जाकर भी 'भस्म' नहीं हुआ NASA का बाहुबली, अब वहीं से दे रहा अपडेट
JWST की नई खोज वर्तमान समझ के अनुसार गैलेक्सी निर्माण की समय-सीमा को चुनौती देती है. यह खोज संकेत देती है कि प्रारंभिक ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं का विकास हमारे अनुमानों से कहीं अधिक तेजी से हुआ होगा. जेम्स वेब टेलीस्कोप ब्रह्मांड में बहुत दूर तक झांकने में सक्षम है और पिछले तीन साल में उसकी खोजों ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति ला दी है.