Fast Radio Burst: ये तो गजब ही हो गया! मर चुकी गैलेक्सी से आया रहस्यमय रेडियो सिग्नल, वैज्ञानिकों के होश उड़े
Advertisement
trendingNow12612605

Fast Radio Burst: ये तो गजब ही हो गया! मर चुकी गैलेक्सी से आया रहस्यमय रेडियो सिग्नल, वैज्ञानिकों के होश उड़े

Fast Radio Burst: वैज्ञानिकों ने एक बूढ़ी, मृत आकाशगंगा से आए फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) का पता लगाया है. यह रहस्यमय रेडियो सिग्नल पिछले साल पृथ्‍वी से टकराया था.

Fast Radio Burst: ये तो गजब ही हो गया! मर चुकी गैलेक्सी से आया रहस्यमय रेडियो सिग्नल, वैज्ञानिकों के होश उड़े

Science News in Hindi: तीव्र रेडियो विस्फोट (Fast Radio Bursts या FRBs) ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमय घटनाओं में से एक हैं. ये हाई-एनर्जी वाले रेडियो फ्रीक्वेंसी प्रकाश के बेहद संक्षिप्त विस्फोट हैं, जो केवल कुछ सेकंड या मिलीसेकंड तक रहते हैं. 2007 में पहली बार खोजे जाने के बाद से अब तक 1,000 से अधिक FRBs का पता लगाया जा चुका है. लेकिन पिछले साल देखे गए एक FRB के सोर्स को जानकर वैज्ञानिक हैरान रह गए. इस FRB के बारे में दो रिसर्च पेपर्स Astrophysical Journal Letters में छपे हैं.

FRB 20240209A: एक अद्भुत खोज

FRB 20240209A नाम का यह नया FRB पहली बार फरवरी 2024 में कनाडाई हाइड्रोजन इंटेंसिटी मैपिंग एक्सपेरिमेंट (CHIME) टेलीस्कोप द्वारा देखा गया. इसके सोर्स ने फरवरी से जुलाई 2024 के बीच 21 बार और विस्फोट किए. यह FRB पृथ्वी से केवल 2 बिलियन प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है और एक प्राचीन, निष्क्रिय अंडाकार आकाशगंगा के बाहरी क्षेत्र में पाया गया है.

भयानक खोज: सूर्य से 70 करोड़ गुना बड़ा ब्लैक होल पृथ्‍वी की तरफ फेंक रहा एनर्जी बीम

क्यों चौंक उठे वैज्ञानिक

इस FRB की सबसे बड़ी खासियत इसकी लोकेशन और इसकी मेजबान आकाशगंगा की प्रकृति है. यह 11.3 बिलियन वर्ष पुरानी एक निष्क्रिय आकाशगंगा के बाहरी क्षेत्र में स्थित है, जो केंद्र से 1,30,000 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर है. यह जगह हैरान करती है, क्योंकि आमतौर पर FRBs युवा, तारा-निर्माण क्षेत्रों वाली सक्रिय आकाशगंगाओं से जुड़े होते हैं.

McGill यूनिवर्सिटी की रिसर्चर्स विश्वांगी शाह ने कहा, 'FRBs अक्सर तारा-निर्माण वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं. लेकिन इस FRB का इतनी पुरानी और निष्क्रिय आकाशगंगा के बाहरी क्षेत्र में होना यह सवाल उठाता है कि ऐसी ऊर्जा-समृद्ध घटनाएं तारा-निर्माण के बिना कैसे हो सकती हैं.'

ऐतिहासिक! ब्रह्मांड का यह हिस्सा हमेशा छिपा रहता है, अचानक चमक उठा... जेम्स वेब टेलीस्कोप ने बनाया वीडियो

पारंपरिक सिद्धांतों को दे रहा चुनौती

अब तक यह माना जाता था कि FRBs चुंबकीय तारों (magnetars) से पैदा होते हैं. ऐसे मैग्नेटर बड़े सितारों के कोर-ध्वंस सुपरनोवा के जरिए बनते हैं. हालांकि, इस नई खोज ने इस सिद्धांत पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ब्रह्मांड उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा, हबल की 100 साल पुरानी वाली स्पीड पर वैज्ञानिकों में माथाफोड़!

Northwestern University की तारानेह इफ्तेखारी ने कहा, 'इस आकाशगंगा में युवा सितारों का कोई सबूत नहीं है. यह दिखाता है कि सभी FRBs युवा सितारों से उत्पन्न नहीं होते. हो सकता है कि FRBs की एक सब-कैटेगरी पुराने सिस्टमों से जुड़ी हो.'

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news