33000 किलोमीटर प्रति घंटा! इस एलियन ग्रह पर चलती हैं ब्रह्मांड की सबसे तेज हवाएं, पृथ्‍वी से बस 500 प्रकाश वर्ष दूर हुई चौंकाने वाली खोज
Advertisement
trendingNow12613981

33000 किलोमीटर प्रति घंटा! इस एलियन ग्रह पर चलती हैं ब्रह्मांड की सबसे तेज हवाएं, पृथ्‍वी से बस 500 प्रकाश वर्ष दूर हुई चौंकाने वाली खोज

Science News in Hindi: वैज्ञानिकों ने पृथ्‍वी से महज 500 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक ऐसे गैसीय दानव ग्रह का पता लगाया है जिस पर हजारों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं.

33000 किलोमीटर प्रति घंटा! इस एलियन ग्रह पर चलती हैं ब्रह्मांड की सबसे तेज हवाएं, पृथ्‍वी से बस 500 प्रकाश वर्ष दूर हुई चौंकाने वाली खोज

Science News: एस्ट्रोनॉमर्स ने एक ऐसा ग्रह खोजा है जहां भयानक रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इस गैस दानव ग्रह का नाम WASP-127b है और यह पृथ्वी से 500 प्रकाश वर्ष दूर है. इस ग्रह पर हवा की गति 33,000 किलोमीटर प्रति घंटे (20,000 मील प्रति घंटे) तक पहुंच गई है. यह किसी भी ग्रह पर हवा की सबसे तेज गति है. यूरोपीय रिसर्चर्स ने इस ग्रह से परावर्तित प्रकाश के स्पेक्ट्रम का एनालिसिस करके यह खोज की है.

वैज्ञानिकों ने पानी और कार्बन डाइऑक्साइड के संकेतों में दो विपरीत शिखरों का पता लगाया, जो ग्रह के बादलों को बाधित करने वाली सुपरसोनिक हवाओं का संकेत देते हैं. रिसर्चर्स ने पाया कि ग्रह का एक हिस्सा बेहद तेज गति से हमारी ओर बढ़ रहा है जबकि दूसरा हिस्सा उतनी ही गति से दूर जा रहा है. यह संकेत ग्रह के भूमध्य रेखा के चारों ओर बहुत तेज, सुपरसोनिक जेट हवा को दर्शाता है.

इतनी तेज हवा पूरे ब्रह्मांड में कहीं नहीं!

पृथ्वी पर, अब तक की सबसे तेज हवा की गति 407 किलोमीटर प्रति घंटे (253 मील प्रति घंटे) दर्ज की गई थी, जो 1996 में ऑस्ट्रेलिया के बैरो द्वीप पर मापी गई थी. हमारे सौरमंडल में नेपच्यून की सबसे तेज हवा की गति 1,770 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो WASP-127b की हवाओं के मुकाबले बहुत कम है.

यह भी पढ़ें: अपने 'भाई-बहनों' को खूनी मौत दे रहा दुर्लभ किस्म का तारा, हबल स्पेस टेलीस्कोप ने देखा भयानक नजारा

WASP-127b: जुपिटर जैसा ग्रह

WASP-127b बृहस्पति (Jupiter) से थोड़ा बड़ा है लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति का केवल 16 प्रतिशत है. यह ग्रह अपने तारे के चारों ओर 4.2 पृथ्वी-दिनों में एक चक्कर लगाता है, जिससे इसका एक हिस्सा हमेशा 1,000 डिग्री सेल्सियस (1832 डिग्री फ़ारेनहाइट) से अधिक तापमान पर रहता है जबकि दूसरा हिस्सा हमेशा ठंडा रहता है.

यह भी पढ़ें: जान पर खेल गया धूमकेतु! सूर्य के इतने पास से गुजरा, NASA को भी नहीं पता क्या हुआ हश्र

2016 में खोजे गए इस ग्रह पर गहराई से स्टडी की गई है. रिसर्चर्स ने चिली के अटाकामा रेगिस्तान में स्थित यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के वेरी लार्ज टेलीस्कोप (VLT) के जरिए WASP-127b की गैसों की संरचना को मापा. उनकी स्टडी Astronomy & Astrophysics जर्नल में छपी है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news