Nandi Ki Puja: नंदी महाराज के कान में फुसफुसाते हैं अपनी मनोकामनाएं, जानें इच्छापूर्ति के नियम और रहस्य
Advertisement
trendingNow12609633

Nandi Ki Puja: नंदी महाराज के कान में फुसफुसाते हैं अपनी मनोकामनाएं, जानें इच्छापूर्ति के नियम और रहस्य

Nandi Puja Niyam: शिवजी के वाहन और भक्त नंदी महाराज जिन्हें शिव मंदिर में जरूर स्थापित किया जाता है. ऐसा मानाते हैं कि अगर नंदीजी के कान में अगर कोई इच्छा बताएं तो शिव जी उसे जरूर वूरा करते हैं. 

shiv temple rules

Nandi Puja Niyam: भारत के प्राचीन मंदिरों से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं हैं जो हजारों सालों से चली आ रही हैं. जिनकी अपनी मान्यता हैं जिसे भक्त पूरे मन से निभाते आ रहे हैं. सदियों से चली आ रहीं इन्हीं परंपराओं में से एक है शंकर जी के मंदिर में विराजमान नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाओं को बताना और उन्हें पूर्ण करने की प्रर्थाना शिव जी से करने के लिए कहना. भगवान शिव के वाहन नंदी हर उस जगह या मंदिर में विराजमान होते हैं जहां पर शिव जी होते हैं. ऐसे में भक्त जब शिवलिंग की पूजा कर लेते हैं तो उसके बाद नंदी महाराज के कानों में अपनी इच्छा बताते हैं और नंदी उनकी प्रार्थना भगवान शिव को बताकर उसे पूरा करने का निवेदन करते हैं. 

क्यों नंदी जी के कान में मनोकामनाएं बताई जाती हैं?
दरअसल, इस परंपरा के पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं. कथा है कि नंदी को भगवान शिव ने ऐसा वरदान दिया कि उनके कान में जो भी अपनी मनोकामनाएं बताएगा उसे जरूर पूर्ण किया जाएगा. नंदी जी भगवान शिव के परम भक्त हैं उनका संदेशवाहक भी है जिन्हें भक्त शिवजी तक अपनी प्रार्थना पहुंचाने का एक सरल माध्यम मानते हैं.

नंदी जी के कान में मनोकामना कहने के नियम
नंदी के कान में मनोकामना कहना है तो इसके लिए एक सबसे अच्छा तरीका भी बताया जाता है. कुछ मान्यताएं बताती हैं कि अगर नंदी जी के बाएं कान में मनोकामना कही जाएं तो इसका पूरा होना तय है. मनोकामना कहते समय दोनों हाथों से अपने होठों को ढकें जिससे इसे कोई और न सुन पाएं. ध्यान रहे कि किसी का बुरा करने की इच्छा से  नंदी के कान में कोई भी मनोकामना न बताएं. 

परंपरा के बारे में
भक्त द्वारा नंदी के कान में अपनी मनोकामना बताने के पीछे विश्वास और श्रद्धा सबसे बड़ा आधार है. यह एक ऐसी परंपरा है जो भक्तों को भगवान से जोड़ती है. इस क्रिया के पीछे का रहस्य ये है कि भक्तों को इससे भगवान से आशा और विश्वास की भावना प्राप्त होती है. ध्यान रहे कि इस क्या में नंदी जी के कान में मनोकामना बताने से पहले ‘ओम’ शब्द का जरूर उच्चारण करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- जनवरी के अगले सप्ताह में पड़ने वाले हैं ये बड़े व्रत त्योहार, देखें स्पेशल दिनों की पूरी लिस्ट

और पढ़ें- मां लक्ष्मी को प्रिय ये 6 फूल करेंगे कमाल, अर्पित करते ही बरसेगी धन की देवी की कृपा

Trending news