Weekly Vrat Tyohar january 2025: जनवरी के महीने में कई त्योहार, राष्ट्रीय और वैश्विक इवेंट्स पड़ते हैं. ऐसे में आइए जानें आने वाले दिनों में कौनसे व्रत, त्योहार और खास दिन आने वाले हैं.
Trending Photos
Weekly Vrat Tyohar 20 To 26 january 2025: धार्मिक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2025 के अगले सप्ताह में एक से एक व्रत त्योहार और विशेष दिन पड़ रहे हैं. अगले सप्ताह कालाष्टमी से लेकर एकादशी और राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस जैसे बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं. इसी सप्ताह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती भी है. आइए जनवरी के अगले सप्ताह (Weekly Fasts And Festivals From 20 january to 26 january 2025) यानी 20 जनवरी, सोमवार से लेकर 26 जनवरी, रविवार तक के साप्ताहित व्रत, त्योहारों की लिस्ट देख लें ताकि उसी हिसाब से अपने आने वाले वीक का पूरा प्लान तयार कर सकें.
जनवरी 2025 में पड़ने वाले व्रत और त्योहार | January Vrat Tyohar
21 जनवरी, मंगलवार को अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा.
22 जनवरी, बुधवार को अंग्रेजी तिथि के अनुसार अयोध्या के भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्षगाठ है. हालांकि (Ram Mandir Anniversary 2025) अयोध्या में 11 जनवरी 2025 को हिंदी तिथि के अनुसार भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’के रूप में मनाई जा चुकी है. दरअसल, पिछले साल यानी 2024 में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
25 जनवरी, शनिवार को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) का व्रत रखा जाएगा. है. षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है.
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय विशेष तिथि व त्योहार
20 जनवरी, सोमवार को पेंगुइन जागरूकता दिवस मनाया जाएगा.
21 जनवरी, मंगलवारको त्रिपुरा, मणिपुर व मेघालय अपनी स्थापना दिवस मनाएंगे.
23 जनवरी को पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाएगा.
24 जनवरी, शुक्रवार के दिन अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाएगा.
25 जनवरी, शनिवार के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इसी दिन राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day) भी पड़ रहा है.
26 जनवरी, रविवार को पूरा देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन सुबह सवेरे परेड भी होगी जोकि रायसिना हिल्स से, राजपथ, इंडिया गेट होती हुई लालकिला तक जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)