Vivah Panchami: विवाह पंचमी के दिन जरूर करें ये काम, माता सीता और प्रभु राम भर देंगे झोली
Advertisement
trendingNow12545763

Vivah Panchami: विवाह पंचमी के दिन जरूर करें ये काम, माता सीता और प्रभु राम भर देंगे झोली

Vivah Panchami: इस साल विवाह पंचमी की तिथि 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को है. ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे कार्य जरूर करें जिससे कि शुभ फल प्राप्त हो. तो चलिए बताते हैं कि विवाह पंचमी के दिन ऐसा क्या करें जिससे कि समाज में मान-सम्मान बढ़े और साथ ही घर में धन-धान्य की भी बढ़ोतरी हो.

Vivah Panchami: विवाह पंचमी के दिन जरूर करें ये काम, माता सीता और प्रभु राम भर देंगे झोली

Vivah Panchami: अगहन महीना जिसे कि मार्गशीर्ष माह भी कहते हैं. इस माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. सीता-राम की विवाह के कारण इस तिथि को विवाह पंचमी भी कहते हैं. हर साल इस तिथि को मंदिरों में माता सीता और प्रभु राम का विवाह होता है. इस दौरान कई तरह के भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

6 दिसंबर को है विवाह पंचमी

इस साल विवाह पंचमी की तिथि 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को है. ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे कार्य जरूर करें जिससे कि शुभ फल प्राप्त हो. तो चलिए बताते हैं कि विवाह पंचमी के दिन ऐसा क्या करें जिससे कि समाज में मान-सम्मान बढ़े और साथ ही घर में धन-धान्य की भी बढ़ोतरी हो.

विवाह पंचमी के दिन जरूर करें ये काम

विवाह पंचमी की तिथि के दिन दान जरूर करें. अगर आप इस दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति की मदद करते हैं तो माता सीता और प्रभु राम की कृपा से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. इस दिन मंदिर पहुंचकर वहां जरुरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्यनुसार दान जरूर करें. इस दिन गर्म कपड़े, अनाज या पैसों का दान कर सकते हैं.

पशु-पक्षि के लिए करें भोजन का इंतजाम

अगर आप सामर्थय हैं तो इस दिन भंडारा कराएं. इसके अलावा इस दिन पशु, पक्षी के लिए भी भोजन का इंतजाम करें. क्योंकि पशु-पक्षियों के लिए भोजन का इंतजाम करवाना भी भंडारे की श्रेणि में आता है. विवाह पंचमी के दिन अगर आप चाहें तो पेड़ जरूर लगाएं. मान्यता है कि वृक्षारोपण करने से माता सीता प्रसन्न होती है.

पूजा-पाठ का करें विशेष इंतजाम

इसके अलावा इस मौके पर भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ के साथ-साथ गंगा स्नान को बहुत ही शुभ माना गया है. भगवान विष्णु के रूप राम जी और माता लक्ष्मी का रूप सीता जी हैं. ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी पूजा कर सकते हैं. ऐसा करने से दोनों प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news