विवाह पंचमी पर आज भूल से भी ना करें ये 5 काम, माता सीता और प्रभु श्रीराम की कृपा से रह जाएंगे वंचित
Advertisement
trendingNow12546101

विवाह पंचमी पर आज भूल से भी ना करें ये 5 काम, माता सीता और प्रभु श्रीराम की कृपा से रह जाएंगे वंचित

Vivah Panchami 2024 Mistakes: प्रभु श्रीराम और माता सीता को समर्पित विवाह पंचमी आज धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या नहीं.

विवाह पंचमी पर आज भूल से भी ना करें ये 5 काम, माता सीता और प्रभु श्रीराम की कृपा से रह जाएंगे वंचित

Vivah Panchami 2024 Mistakes: वैदिक पंचांग के अनुसार, आज मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि है. ऐसे में आज देश भर में विवाह पंचमी मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह हुआ था. इसलिए इस तिथि को विवाह पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. विवाह पंचमी को कुछ लोग बहुत शुभ मानते हैं जबकि, कुछ लोग इस दिन मांगलिक कार्यों से परहेज करते हैं. इसी प्रकार कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हे विवाह पंचमी के दिन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि विवाह पंचमी के दिन क्या करें और क्या नहीं.

विवाह पंचमी पर क्या ना करें

विवाह पंचमी के दिन शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों से परहेज करना चाहिए. 

विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर घर में गंदगी फैलाने से बचना चाहिए. 

विवाह पंचमी पर तामसिक भोजन करने से परहेज करना चाहिए. दरअसल, इस दिन तामसिक भोजन करना अच्छा नहीं माना गया है. 

विवाह पंचमी के दिन किसी भी इंसान को अपशब्द बोलने या लज्जित करने से बचना चाहिए. इसके अलावा इस दिन घर के बड़े-बुजर्गों को भी अशोभनीय बात नहीं कहनी चाहिए. 

विवाह पंचमी के दिन झूठ बोलने से बचना चाहिए. इस दिन झूठ बोलना पाप करने जैसा माना गया है. 

विवाह पंचमी पर तामसिक भोजन जैसे लहसुन-प्याज और नॉनवेज इत्यादि चीजों के सेवन से भी दूर रहना चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन करने से व्रत का शुभ फल प्राप्त होता है. 

विवाह पंचमी पर क्या करें

धार्मिक परंपरा के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह का अनुष्ठान कराना शुभ है. इस दिन घर के पूजा-मंदिर में प्रभु श्रीराम और माता सीता की तस्वीर स्थापित करें. ऐसा करने के बाद उन्हें माला अर्पित करें. विवाह पंचमी पर कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए खास उपाय कर सकती है. मान्यता है कि इस दिन कुंवारी कन्याएं जानकी मंत्र का जाप करती हैं तो उन्हें सुयोग्य वर प्राप्ति का वरदान प्राप्त होता है. ऐसे में इस दिन कुंवारी कन्याएं 'ओम् जानकी वल्लभाय नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप कर सकती हैं. इसके अलावा विवाह पंचमी के दिन व्रत रखना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

Trending news