Vastu Tips: घर में इस कोण पर लगा लें खास 'पक्षी' की तस्‍वीर, उसके बाद मिलेगी बस तरक्‍की
Advertisement
trendingNow11247410

Vastu Tips: घर में इस कोण पर लगा लें खास 'पक्षी' की तस्‍वीर, उसके बाद मिलेगी बस तरक्‍की

Phoenix Bird for Good Luck: घर में पशु-पक्षियों की तस्‍वीरों का होना कुछ मामलों में बहुत फायदे पहुंचाता है. ये पशु-पक्षी सौभाग्‍य लाते हैं और करियर में तेजी से तरक्‍की, सुख-समृद्धि देते हैं. 

फाइल फोटो

Phoenix Bird Home Vastu: वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ पशु-पक्षियों को बहुत शुभ माना गया है. इनका घर में होना सौभाग्‍य लाता है. इन पशु-पक्षियों की तस्‍वीरें, मूर्ति घर में सकारात्‍मकता लाती हैं और सुख-समृद्धि के नए रास्‍ते खोलती हैं. आज हम एक ऐसे पक्षी के बारे में बात करते हैं जिसे न केवल भारतीय वास्‍तु शास्‍त्र बल्कि चीनी वास्‍तु शास्‍त्र फेंगशुई में भी बहुत शुभ माना गया है. फेंगशुई में भी इस पक्षी की तस्‍वीर को घर में रखने की सलाह दी गई है ताकि तेजी से तरक्‍की पाई जा सके. 

चमत्‍कारिक नतीजे देती है फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर 

घर में फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर होना चमत्‍कारिक नतीजे देती है. यह आसपास के माहौल में नई ऊर्जा का संचार करती है. खुशी और सकारात्‍मकता लाती है. तरक्‍की के नए रास्‍ते खोलती है. इसे घर के लिविंग रूम में लगाना बहुत अच्‍छे नतीजे देता है. यहां घर के लोग इसे बार-बार देखते हैं और खुश-सकारात्‍मकता से भर जाते हैं. कह सकते हैं कि फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर का घर में होना आपकी कई परेशानियों को दूर करता है. 

इस दिशा में लगाएं फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर 

फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर को घर की दक्षिण दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है. दरअसल, फीनिक्स पक्षी अग्नि, प्रसिद्धि, तरक्की और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में लगी फीनिक्‍स पक्षी की तस्‍वीर इस दिशा के सारे वास्‍तु दोष भी दूर करती है और करियर में तेजी से तरक्‍की देती है. वैसे तो फीनिक्‍स पक्षी को कभी नहीं देखा गया है लेकिन इसे सफलता का प्रतीक माना जाता है. 

इन गलतियों से बचें 

वास्‍तु शास्‍त्र में घर में केवल चुनिंदा पशु-पक्षियों की तस्‍वीरों-मूर्तियों को लगाने की सलाह दी गई है. वहीं जंगली और हिंसक पशु-पक्षियों को घर में स्‍थान देने की सख्‍त मनाही की गई है. ऐसे हिंसक जानवरों-पक्षियों की तस्‍वीरें घर में नकारात्‍मकता और अशांति लाती हैं. ये तनाव भी देती हैं, लिहाजा इन्‍हें घर में लगाने से बचें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news