vastu tips for married life: अगर आप अपने पार्टनर के साथ होने वाली अनबन को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो आपको तुरंत आज ही इन 10 उपाय को अपना लेना चाहिए.
Trending Photos
Vastu Tips for Home: ज्योतिष शास्त्र की तरह ही वास्तु शास्त्र का भी बहुत महत्व माना जाता है. जब लोग घर बनाते हैं, उस समय कई छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. जिससे उनके घरों में नकारात्मक ऊर्जा का वास होना शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ अनबन दूर करना चाहते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको अपने घर में ये छोटे से बदलाव तुरंत कर लेना चाहिए. इससे आपके पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी क्योंकि घर का वास्तु गलत होने की वजह से नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है. आप इन 10 उपाय को अपनाकर होने वाली अनबन और झगड़ों को दूर कर सकते हैं.
अगर आप अपने शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो घर की उत्तर- पूर्व दिशा में नीले और बैंगनी रंग का पेंट करा लें.
आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं तो अपना बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ बनाएं.
अपने बेडरूम की दीवारों को हल्के और पेस्टल शेड रंगों में रंगे.
आपको लोहे या किसी धातु से बने बेड पर नहीं सोना चाहिए.
इसके अलावा आप दक्षिण- पूर्व दिशा की तरफ किचन बनाएं और किचन की दीवारों को ऑरेंज रंग से कलर करें.
अगर आप प्रेम संबंधों में मिठास बनाएं रखना चाहते हैं तो कमरे की सजावट जरूर करें. इसके लिए आप इस्तेमाल होने वाली चीजों को जोड़े में रख सकते हैं. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से कपल्स के बीच का प्यार बढ़ता है.
इसके अलावा आप बेडरूम की पश्चिम दिशा में अपने पार्टनर के साथ का फोटो लगा सकते हैं.
आपको पेस्टल शेड के फ्लोरल डिजाइन वाली बेडशीट का इस्तेमाल करना चाहिए.
ध्यान रखें बेड के सामने भूलकर भी मिरर नहीं लगाना चाहिए. कमरे में बड़े साइज का मिरर लगाने से आपके रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
अगर घर के बीच का हिस्सा खुला और हवादार रखेंगे तो आपके रिश्ते में आपसी संचार बढ़ेगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं