Somvar ke Upay: नौकरी-कारोबार में झेल रहे हैं परेशानियां? आज सोमवार को कर लें ये 4 उपाय, भगवान शिव हर लेंगे सारे कष्ट
Advertisement
trendingNow11597593

Somvar ke Upay: नौकरी-कारोबार में झेल रहे हैं परेशानियां? आज सोमवार को कर लें ये 4 उपाय, भगवान शिव हर लेंगे सारे कष्ट

Somvar ke Totke: अगर आप नौकरी-कारोबार में परेशानियां झेल रहे हैं तो आज सोमवार को भगवान शिव से जुड़े 4 विशेष उपाय कर लें. मान्यता है कि इन उपायों को करने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. 

Somvar ke Upay: नौकरी-कारोबार में झेल रहे हैं परेशानियां? आज सोमवार को कर लें ये 4 उपाय, भगवान शिव हर लेंगे सारे कष्ट

Somvar Remedies: आज सोमवार है. इस दिन को भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना का दिन माना जाता है. कहते हैं कि देवों के देव महादेव इतने भोले हैं कि उन्हें थोड़े से प्रयास से भी प्रस्नन किया जा सकता है. आज के दिन महिलाएं और कन्याएं व्रत रखती हैं और उत्तर दिशा में मुंह करके पूजा करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्यफलों की प्राप्ति होती है. अगर आप भी भोले शंकर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज हम आपको सोमवार से जुड़े 4 उपाय बताने जा रहे हैं. 

सोमवार को करें ये उपाय (Somvar ke Upay)

शिवलिंग पर चढ़ाएं जल

आज सोमवार को आप नहा-धोकर मंदिर में जाएं और वहां शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. भोलेनाथ (Lord Shiva) की आराधना करते हुए शिवलिंग पर फूल, अक्षत और नैवेद्य अर्पित करें. ऐसा करने से भोले शंकर प्रसन्न होकर सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. 

आज के दिन (Somvar ke Upay) आप भगवान शिव की प्रतिमा को पीले या लाल रंग के चंदन का तिलक लगाएं. चंदन की प्रकृति शीतल होती है, जिसे लगाने से मन-मस्तिष्क शांत रहते हैं. मान्यता है कि इसे लगाने से घर में धन-दौलत का भंडार बढ़ने लगता है. 

शिव रक्षा स्रोत का करें पाठ 

आप घर में बने मंदिर में बैठकर सुबह में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करते हुए शिव रक्षा स्त्रोत (Somvar ke Upay) का पाठ करें. ऐसा करने से जातकों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती हैं. 

इन चीजों का कर दें दान

महादेव (Lord Shiva) की कृपा हासिल करने के लिए आपको (Somvar ke Upay) शाम के समय मंदिर में जाकर शिवलिंग पर शहद की धारा अर्पित करनी चाहिए. साथ ही काले चावल में काले तिल मिलाकर दान कर देना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी-कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news