Advertisement
trendingPhotos1225160
photoDetails1hindi

Vastu for Money Plant: अमीर नहीं गरीब बना देगा ऐसा मनी प्‍लांट! भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

Vastu Tips For Money Plant in Home: मनी प्लांट का घर में होना सुख-समृद्धि लाता है इसलिए आमतौर पर तमाम धर्म-संप्रदाय से जुड़े लोगों के घर में मनी प्‍लांट देखने को मिल जाता है. मनी प्‍लांट का संबंध धन से माना गया है. मान्‍यता है कि इसे घर में लगाने से समृद्धि आती है. वास्‍तु शास्‍त्र में भी मनी प्‍लांट को बहुत शुभ माना गया है और इसे लगाने से लेकर रख-रखाव करने तक के कुछ खास नियम बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन न किया जाए तो मनी प्‍लांट धनवान बनाने की बजाय गरीबी का कारण भी बन सकता है. 

1/5

मनी प्‍लांट को घर के अंदर लगाना बेहतर माना जाता है. इसके अलावा इसे उत्‍तर, पूर्व या उत्‍तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है. इसे कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं. 

2/5

मनी प्‍लांट को ऐसी जगह न रखें, जहां उस पर सीधी धूप पड़े. वरना मनी प्‍लांट का सूखना पैसों की तंगी का शिकार बनाता है. 

3/5

मनी प्लांट कभी भी किसी के घर से लाकर न लगाएं, बल्कि खरीदकर लाकर लगाएं. लोगों में आम धारणा है कि मनी प्‍लांट किसी के घर से लेकर या चुराकर लगाना चाहिए, जो कि गलत है. 

4/5

मनी प्‍लांट को प्‍लास्टिक की बोतल में न लगाएं. बेहतर होगा कि इसे कांच की हरी बोतल में लगाएं.  

 

5/5

मनी प्लांट की बेल हमेशा नीचे से ऊपर की ओर जानी चाहिए, ना कि नीचे की ओर लटकनी चाहिए. नीचे की ओर आती हुई बेल धन हानि कराती है और रुकावटें पैदा करती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़