Mangal Kavach Stuti: मंगलवार के दिन ये कार्य जल्द बनाएगा विवाह के योग, हाथों में रचेगी मेहंदी
Advertisement

Mangal Kavach Stuti: मंगलवार के दिन ये कार्य जल्द बनाएगा विवाह के योग, हाथों में रचेगी मेहंदी

Tuesday Remedies: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के विवाह भाव में शुभ ग्रह के होने पर व्यक्ति की शादी के योग शीघ्र बनते हैं. वहीं, कुंडली में अशुभ ग्रहों के होने पर शादी देर से होती है. कहते हैं कि व्यक्ति कि कुंडली में कालसर्प दोष, पितृ दोष, मंगल दोष, अंगारक दोष और गुरु चंडाल दोष वजह से शादी में बाधाएं उत्पन्न होती हैं. 

 

hanuman ji

Mangal Kavach Benefits: हिंदू धर्म में कुंडली देखकर ही विवाह की गणना की जाती है. कुंडली देखकर व्यक्ति की शादी की पूरी जानकारी पाई जा सकती है. ग्रहों की दशा के विश्लेषण से ही शादी में आ रही बाधाओं के बारे में जाना जा सकता है. ज्योतिषीयों का कहना है कि विवाह में शुभ ग्रहों के रहने पर व्यक्ति के विवाह के शीघ्र योग बनते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष होने पर शादी में बाधाएं आती हैं. कुंडली में बारह भाव हैं. प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल के होने पर मांगलिक दोष उत्पन्न होता है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में भी मांगलिक दोष बन रहा है, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय मंगल कवच का पाठ अवश्य कर लें. इससे व्यक्ति की कुंडली में जल्द ही शादी के योग बनते हैं. जानें मंगल कवच पाठ के बारे में.

मंगल ग्रह कवच 

अथ मंगल कवचम्

अस्य श्री मंगलकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषिः ।

अनुष्टुप् छन्दः । अङ्गारको देवता ।

भौम पीडापरिहारार्थं जपे विनियोगः।

रक्तांबरो रक्तवपुः किरीटी चतुर्भुजो मेषगमो गदाभृत् ।

धरासुतः शक्तिधरश्च शूली सदा ममस्याद्वरदः प्रशांतः ॥ १ ॥

अंगारकः शिरो रक्षेन्मुखं वै धरणीसुतः

श्रवौ रक्तांबरः पातु नेत्रे मे रक्तलोचनः ॥ २ ॥

नासां शक्तिधरः पातु मुखं मे रक्तलोचनः ।

भुजौ मे रक्तमाली च हस्तौ शक्तिधरस्तथा ॥ ३ ॥

वक्षः पातु वरांगश्च हृदयं पातु लोहितः।

कटिं मे ग्रहराजश्च मुखं चैव धरासुतः ॥ ४ ॥

जानुजंघे कुजः पातु पादौ भक्तप्रियः सदा ।

सर्वण्यन्यानि चांगानि रक्षेन्मे मेषवाहनः ॥ ५ ॥

या इदं कवचं दिव्यं सर्वशत्रु निवारणम् ।

भूतप्रेतपिशाचानां नाशनं सर्व सिद्धिदम् ॥ ६ ॥

सर्वरोगहरं चैव सर्वसंपत्प्रदं शुभम् ।

भुक्तिमुक्तिप्रदं नृणां सर्वसौभाग्यवर्धनम् ॥

रोगबंधविमोक्षं च सत्यमेतन्न संशयः ॥ ७ ॥

॥ इति श्रीमार्कण्डेयपुराणे मंगलकवचं संपूर्णं ॥ 

Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर न रखें ये चीजें, उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
 

Mangalvar Vrat: आप भी रख रहे हैं मंगलवार के व्रत, जान लें ये नियम, हनुमान जी को प्रसन्न करने का है अचूक मंत्र
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news