Fasting Rules: महर्षियों ने जहां एक ओर व्रत उपवास पर जोर दिया है, वहीं उन्होंने व्रत करने के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं. जिनका पालन करने पर ही व्रत का पूरा फल व्यक्ति को प्राप्त होता है.
Trending Photos
Significance of Fasting: महर्षियों ने मनुष्य के हित के लिए बहुत से साधन बताए हैं जिनमें से एक साध व्रत उपवास है. मनुष्य जीवन को सफल बनाने में व्रत की अपार महिमा बताई गई है. धर्म ग्रंथों के अनुसार व्रत और उपवास के नियम पालन से शरीर को तपाना ही तप है. व्रत में फलाहार या एक समय भोजन किया जा सकता है, किंतु उपवास तो निराहार की रहना होता है.
हिन्दू धर्म मे व्रत
हिंदू धर्म में इसलिए हर महीने व्रत उपवास किए जाते हैं, ताकि मनुष्य सतमार्गी बना रहे और पाप कर्मों से दूर रहे. महर्षियों ने जहां एक ओर व्रत उपवास पर जोर दिया है, वहीं उन्होंने व्रत करने के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं. जिनका पालन करने पर ही व्रत का पूरा फल व्यक्ति को प्राप्त होता है.
जानें व्रत के नियम