Buri Nazar ke Upay: बच्चों को बुरी नजर से बचाएंगे ये 5 टोटके! दादी नानी के घरेलू उपायों से चहक उठेगा आपका लाडला
Advertisement
trendingNow12610999

Buri Nazar ke Upay: बच्चों को बुरी नजर से बचाएंगे ये 5 टोटके! दादी नानी के घरेलू उपायों से चहक उठेगा आपका लाडला

Buri Nazar ke totke: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए जमाने से प्रभावी उपायों का इस्तेमाल होता आ रहा है. आइए 5 उपायों के बारे में जानें.

How to protect your kids from evil eye

Buri Nazar ke Upay In Hindi: बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए जमाने से प्रभावी उपायों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. इन उपायों को सालों साल से  दादी-नानी से लेकर माताएं बहनें करती रही हैं. नजर दोष हटाने के इन टोटकों और उपायों को लेकर ऐसी मान्यता है कि ये बच्चों को बुरी बलाओं से बचाते हैं और अगर किसी की नजर लग जाए तो नजर उतर भी सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे पांच टोटकों के बारे में जो भारत के लगभग हर घर में सालों से आजमाया जा रहा है. 

लाल मिर्च का टोटका 
बच्चे को नजर दोष से बचाने या नजर दोष को दूर करने से लिए लाल मिर्च का टोटका कर सकते हैं. इसके लिए 7 या 11 लाल मिर्च, चुटकी भर नमक और राई लें. इन सभी चीजों को बच्चे के ऊपर से पांच बार वार दें और फिर जला दें. इस उपाय को करने से बच्चों के ऊपर से बुरी नजर उतर जाती है और बच्चा सुरक्षित हो जाता है.

सरसों के तेल में डूबी बाती
सरसों के तेल में अगर रुई की बत्ती भिगो दें और फिर उसे 21 बार बच्चे के ऊपर से वार दें. इसके बाद एक बर्तन में पानी लें और उस बत्ती को उल्टा लटका कर पकड़ लें. इस बत्ती को जलाएं और देखें कि पानी में जितनी बूंदें तेल की गिरती जाएगी बच्चे पर से नजर उतनी ही उतरती जाएगी. 

बच्चों की आंखों में काजल
बच्चों की आंखों में हल्का काजल लगाएं और माथे या कान के पीछे काजल से ही काला टीका लगा लें इससे नजर दोष से बच्चा सुरक्षित रह सकता है. बच्चे को नजर दोष से बचाने के लिए यह टोटका सालों साल से अपनाया जा रहा है.

पैरों के निचले भाग में काला टीका
बच्चों को किसी भी तरह की बुरी नजर से बचाने के लिए उनके हाथों और पैरों के निचले भाग में काजल का काला टीका लगा दिया जाए तो लाभ हो सकता है. यह उपाय हमेशा से किया जाता रहा है, यह उपाय हर दिन बच्चे को नहलाने के बाद किया जा सकता है. 

पैर में काला धागा
बच्चे के हाथ या पैर में काला धागा बांध दें तो उसे नजर दोष से बचाया जा सकता है. यह एक पारंपरिक और सरल उपाय के रूप में सालों साल से इस्तेमाल में लाया जा रहा है. यह उपाय भारतीय परिवारों में अमूनन किया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Home Foundation Vastu: घर की नींव खुदाई के समय करें ये आसान वास्तु उपाय, सालों साल शेषनाग करेंगे भवन की रक्षा 

और पढ़ें- Nandi Ki Puja: नंदी महाराज के कान में फुसफुसाते हैं अपनी मनोकामना, जानें इच्छापूर्ति के नियम और रहस्य 

Trending news