Holika Dahan 2023: होलिका दहन के बाद वापस आकर नहीं किया ये काम तो होगी धनहानि, घर के बाहर से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
Advertisement
trendingNow11598721

Holika Dahan 2023: होलिका दहन के बाद वापस आकर नहीं किया ये काम तो होगी धनहानि, घर के बाहर से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

Holika Dahan Katha: धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन पर विधिपूर्वक पूजा करने से घर-परिवार मे आ रही समस्याओं से निजात मिलती है. साथ ही, सुख-समृद्धि का वास होता है.

 

फाइल फोटो

Holika Dahan Puja Vidhi: हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन विधिविधान से की गई पूजा और कुछ ज्योतिष उपायों से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. साथ ही, उन्हें जीवनभर उनकी कृपा पाई जा सकती है. इस बार होलिका दहन 07 मार्च के दिन किया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन होलिका दहन की अग्नि में सभी बुराइयां, दुश्मनी और बुरे विचार को जलाने की प्रथा है.

ज्योतष शास्त्र में होलिका दहन बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन महिलाएं पूरे विधिविधान के साथ होली की पूजा करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली की पूजा के बाद कहते हैं कि घर आकर होलिका दहन की कथा और आरती करने से ही होलिका दहन का पूजन पूरा माना जाता है. और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं. आइए जानें होलिका दहन पर व्रत कथा के बारे में.

होलिका दहन पर करें ये कथा

हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त था. लेकिन उसके पिता हिरण्यकश्यप को ये सब पसंद नहीं था. वे चाहता था कि उका पुत्र भगवान विष्णु की नहीं बल्कि उसकी भक्ति करे. इन चीजों से परेशान होकर राजा ने अपने पुत्र प्रहलाद को मारने का निश्चय किया. इसके लिए उन्होंने पुत्र को तरह-तरह की यातनाएं देनी शुरू कर दीं. जब उन यातनाओं से भी प्रहलाद को कुछ न हुआ तो अपनी बहन होलिका की मदद से उन्होंने प्रहलाद को जलाने की योजना बनाई.

राजा की बहन होलिका को वरदान था कि वे आग में नहीं जलेगी. इसी कारण वे प्रहलाद को अपनी गोदी में लेकर आग में  बैठ गई. लेकिन उस समय भी प्रहलाद भगवान विष्णु की भक्ति करता रहा और वे बच गया और होलिका जल गई. इसके बाद भगवान विष्णु ने अपनी नाभि से नरसिंह के अवतार का जन्म लिया और राक्षस हिरण्यकश्यप का वध कर दिया. तभी से ही हर  साल होलिका दहन किया जाता है.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news