Ganga Saptami 2023 kab hai: गंगा नदी को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र नदी माना गया है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा की उत्पत्ति होती है. इस साल गंगा सप्तमी या गंगा जयंती पर 3 बेहद शुभ योग बन रहे हैं.
Trending Photos
Ganga Saptami 2023 Date: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. धर्म-शास्त्रों के अनुसार इस दिन गंगा नदी की उत्पत्ति हुई थी इसलिए इसे गंगा जयंती भी कहते हैं. वहीं गंगा दशहरा के दिन धरती पर गंगा नदी का अवतरण हुआ था. भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है और इनमें गंगा नदी को सबसे पवित्र माना गया है. गंगा नदी में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष मिलता है इसलिए इसे मोक्षदायिनी भी कहा जाता है. इस बार गंगा सप्तमी के दिन 3 शुभ योग बनने से इस पर्व का महत्व और बढ़ गया है. इन शुभ योगों में गंगा स्नान करना बेहद शुभ फल देगा.
गंगा सप्तमी 2023 तिथि
हिंदी पंचाग के अनुसार, इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 26 अप्रैल, बुधवार की सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 27 अप्रैल गुरुवार की दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार गंगा सप्तमी 27 अप्रैल को मनाई जाएगी.
गंगा सप्तमी पर 3 शुभ योग
इस साल गंगा सप्तमी पर 3 बेहद शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों को संयोग इस दिन के महत्व को और बढ़ा रहा है. इस साल गंगा सप्तमी को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इसके अलावा अमृत योग और गुरु पुष्य योग भी बन रहा है. इन योगों को हिंदू धर्म और ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है. गंगा सप्तमी के दिन अमृत सिद्धि योग 27 अप्रैल की सुबह 07 बजे से लेकर अगले दिन 28 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. वहीं गुरु पुष्य योग 27 अप्रैल की सुबह 07:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 05:43 बजे तक रहेगा. गुरु पुष्य योग को खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. गुरु पुष्य योग में सोना, कीमती चीजें, घर-गाड़ी आदि खरीदना जीवन में अपार सुख-समृद्धि लाता है.
गंगा सप्तमी 2023 पर स्नान पूजा मुहूर्त
गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान करने और पूजा करने का शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल की 11 बजे से लेकर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इस समय में गंगा स्नान, पूजा और दान करने से सारे पाप नष्ट होंगे और खूब लाभ होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)