Sawan 2022: हर संकट होगा दूर, घर में आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय
Advertisement
trendingNow11270838

Sawan 2022: हर संकट होगा दूर, घर में आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय

Sawan 2022 Upay: सावन का महीना शुरू हो चुका है. मान्यताओं के अनुसार, यह महीना भगवान शिव को काफी प्रिय होता है. ऐसे में कुछ उपाय करने से भगवान भोले शंकर की कृपा बनी रहती है और पैसों की कमी नहीं होती है.

Sawan 2022: हर संकट होगा दूर, घर में आएगी खुशहाली; सावन में जरूर करें ये उपाय

Sawan Month 2022 Upay: सावन में वास्तु से जुड़े कुछ उपाय करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा संचार बने रहता है. इस माह भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सावन का हर दिन शुभ और कल्याणकारी है. मान्यता है कि सावन में अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के उपाय किए जा सकते हैं. सावन में वास्तु में बताए गए उपायों को करने से घर- परिवार में खुशहाली बने रहती है. इसके साथ ही धन, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में सुखद परिणाम सामने आते हैं. 

  1. सावन में करें ये उपाय
  2. घर में रहेगी सुख शांति
  3. पैसों की तंगी होगी दूर

धन की कमी होगी दूर

सावन में शुक्रवार के दिन विशेष उपाय करने से आर्थिक तंगी या कंगाली नष्ट हो जाती है. इस महीने शिव उपासना से जीवन में धन की सारी मुश्किलें हल की जा सकती हैं. इस दिन शाम को मंदिर जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करें. इसके बाद नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें. इनका मंत्र है- ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:.

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

मंत्रोजाप के बाद शाम को पहले शिवजी की आरती करें फिर मां लक्ष्मी की आरती करें. फिर महादेव और मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. जीवन में अगर कर्ज से परेशान हैं तो घबराएं नहीं. सावन में रोजाना शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं. इसके बाद "नमः शिवाय" बोलते हुए शिवलिंग को जल अर्पित करें. फिर मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं और मीठे पकवान का भोग लगाएं. शिवलिंग की परिक्रमा करें और दोनों देवी-देवता से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.

घर में आएगी सुख-शांति

घर में सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए सावन में घर में रोजाना गंगाजल का छिड़काव करें. सावन में रुद्राक्ष धारण करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सावन माह में घर में तुलसी का पौधा स्थापित करें. तुलसी के पौधे को उत्तर दिशा में लगाएं.

बीमारियों से रहेंगे दूर

सावन में हर सोमवार को भगवान शिव का स्मरण करते हुए व्रत रखें और वस्त्र अर्पित करें. तामसिक भोजन से दूर रहें. इस महीने रोजाना शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अर्पित करें. ऐसा करने से शारीरिक बीमारियां दूर हो जाती हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news