Diwali 2022: घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी का वास, दीपावली पर करें ये उपाय; नहीं रहेगी धन की कमी
Advertisement
trendingNow11403765

Diwali 2022: घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी का वास, दीपावली पर करें ये उपाय; नहीं रहेगी धन की कमी

Diwali 2022 Puja: दिवाली के लिए महज कुछ ही दिन बाकी हैं. इसको लेकर लगभग सभी घरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें. 

 

दिवाली

Diwali 2022 Puja Vidhi: दीपावली पर तो मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है किंतु सच तो यह है कि हमारे जीवन संचालन के धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा बहुत आवश्यक है. बिना उनके आशीर्वाद के आज के इस अर्थ प्रधान युग में जीवन जीना ही मुश्किल है. ऐसा कोई नहीं जिसे माता लक्ष्मी के आशीर्वाद की आवश्यकता न हो. तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ टिप्स. 

- दीपावली के दिन अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है.

- दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी जी का आगमन बना रहता है. 

- दीपावली के दिन नई झाड़ू खरीदकर लाएं, पूजा से पहले उसी से पूजा स्थान की सफाई कर उसे छुपाकर एक तरफ रख दें. अगले दिन से उसका उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मी जी का आगमन बना रहेगा.

- पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क की जड़ लाकर विधि पूर्वक पूजन करने के बाद गणपति जी का मंत्र जपते हुए दाहिने हाथ की कलाई में उसे धारण करने से आय तथा धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.

- जिस घर में सुबह और संध्या में दीपक जलाकर देवियों और देवताओं की आरती व पूजन किया जाता है, उसके घर से लक्ष्मी माता कभी नहीं जाती हैं.

- जो गृहणी नियमित रूप से गाय के प्रति श्रद्धा व पूजन कर भोजन कराती हैं,  उनके यहां धन की कमी नहीं होती है. 

- अनाज का सम्मान जिस घर में होता है और भोजन खाते समय थाली में नहीं छोड़ा जाता है, उनके घर में लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

- जिसके पैर स्वच्छ व सुंदर होते हैं, और जो लोग पैरों को साफ रखते हैं उनके यहां पदोन्नति होती है और लक्ष्मी का वास होता है.

- जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर ईश्वर का भजन पूजन व आरती करते हैं उनके घरों में संपन्नता आती है.

- जो मौन रखकर भोजन करता है, उसके घर में अवश्य ही लक्ष्मी  बनी रहती है.

- जो व्यक्ति एकादशी तिथि को भगवान विष्णु  को आंवला फल भेंट करता है, उसे श्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news