Chanakya Niti: पति की सोई किस्‍मत जगा देती है ऐसी पत्‍नी! जरूर जान लें वजह, चाणक्‍य नीति में है जिक्र
Advertisement

Chanakya Niti: पति की सोई किस्‍मत जगा देती है ऐसी पत्‍नी! जरूर जान लें वजह, चाणक्‍य नीति में है जिक्र

Chanakya Niti in hindi: पति-पत्‍नी का रिश्‍ता बहुत अहम होता है. चाणक्‍य नीति के मुताबिक इस रिश्‍ते से उन दोनों का भाग्‍य भी जुड़ा होता है क्‍योंकि जीवनसाथी भरोसेमंद, ईमानदार और हर हाल में साथ देने वाला हो तो व्‍यक्ति की किस्‍मत बदल जाती है. 

फाइल फोटो

Chanakya Niti for Married Couple: परिवार तभी सुखी रहता है जब पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार और सम्‍मान हो. इस रिश्‍ते को निभाने के लिए भरोसा और एक-दूसरे बिना शर्त साथ बहुत जरूरी है. लेकिन परिवार को खुश, संस्‍कारी और समृद्ध बनाने में महिला का बड़ा योगदान होता है. यदि घर की महिला में कुछ खास बातें हों तो घर स्‍वर्ग की तरह बन जाता है, इसलिए पत्‍नी को लक्ष्‍मी का रूप कहा जाता है. चाणक्‍य नीति में महिला की कुछ ऐसी ही खासियतों के बारे में बताया गया है, जो पति की सोई किस्‍मत जगाने की ताकत रखती हैं. 

पति की किस्‍मत खोल देती है ऐसी पत्‍नी 

संस्‍कारी और शिक्षित महिला: महिला यदि शिक्षित, संस्‍कारी हो तो पूरा परिवार संवर जाता है. ऐसे परिवार की नई पीढ़ी भी संस्‍कारी और अच्‍छा आचरण करने वाली होती है. संस्‍कारी महिला ही अपने बच्‍चों को अच्‍छे संस्‍कार दे सकती है. यदि महिला धार्मिक हो तो यह सोने पर सुहागा है. धर्म परायण महिला पूरे परिवार के लिए सौभाग्‍य लाती है. 

यह भी पढ़ें: Good Time Sign: अच्‍छे दिन आने से पहले मिलने लगते हैं ऐसे संकेत, रातों-रात बदल जाती है किस्‍मत!

 

शांत स्‍वभाव वाली महिला: वैसे तो हर व्‍यक्ति को गुस्‍सा और झगड़ा करने से बचना चाहिए. लेकिन खासतौर पर पत्‍नी यदि शांत स्‍वभाव की हो तो घर में हमेशा सुख-शांति रहती है. शांत और खुशमिजाज स्‍वभाव की महिला घर को सकारात्‍मकता से भर देती है. वह सभी को प्‍यार और सम्‍मान देती है. जिस व्‍यक्ति की शादी ऐसी महिला से हो, वो बहुत किस्‍मत वाला होता है. 

यह भी पढ़ें: Sawan Month 2022: सावन महीने में घर में लगा लें ये एक पौधा, पूरी जिंदगी रहेंगे अमीर! चौतरफा होगा फायदा

धैर्यवान और समझदार: जीवन में अच्‍छा और बुरा दोनों तरह का समय आता है लेकिन पत्‍नी धैर्यवान और समझदार हो तो पति की मुश्किलों में न केवल उसका साथ देती है. बल्कि उसे हौसला देकर मुसीबतों से बाहर निकाल लाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news