Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी है आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई, अपनों को इन संदेशों के साथ दें बैसाखी ही बधाइयां
Advertisement
trendingNow12202108

Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी है आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई, अपनों को इन संदेशों के साथ दें बैसाखी ही बधाइयां

Baisakhi Whats App Messages: 13 अप्रैल, मंगलवार के दिन बैसाखी का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गले-लगाकर बधाई देते हैं. इस दिन कई स्थानों पर भंडारे या लंगर आदि लगाए जाते हैं. 

 

baisakhi wishes

Baisakhi Ki Shubhkamnaye: उत्तर भारत में बैसाखी का पर्व बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. बता दें कि इसे सिख नववर्ष की शुरुआत माना गया है. कहते हैं कि बैसाखी पर्व का संबंध रबी फसल के पक जाने से माना गया है. मान्यता है कि बैसाखी पर्व के दिन से फसल की कटाई शुरू हो जाती है. इस दिन अनाज की पूजा कर ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है. इस दौरान एक-दूसरे को गले लगाकर बैसाखी की बधाई दी जाती है. लोग पारंपरिक डांस करते हैं और खुशियां मनाते हैं. जानें बैसाखी पर पूजा का शुभ मुहूर्त और शुभकामना संदेश. 

बैसाखी पर शुभ मुहूर्त 2024

हिंदू पंचांग के अनुसार मेष संक्रांति के दिन उत्तर भारत में बैसाखी का पर्व मनाया जाता है. बता दें कि इस साल मेष संक्रांति का पर्व 13 अप्रैल 2024 के दिन मनाया जा रहा है. इस दौरान बैसाखी संक्रांति का क्षण रात 9 बजकर 15 मिनट पर रहने वाला है.  इस दौरान पूजा करना शुभ माना जाता है. 

इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं 

बैसाखी आई है, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई है,

तो अब भंगड़ा पाओ, खुशियां मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

Happy Baisakhi 2024 Wishes

नए युग की शुरुआत है,

सत्‍यता, कर्तव्‍यता का सदा साथ है,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है,

मानवता का पाठ!!

Happy Baisakhi 2024 Wishes

खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं मैं निवास,

खालसा मेरा मुख है अंगा,

खालसे के साजन दिवस की,

आप सब को बधाई,

Happy Baisakhi 2024 Wishes

कुंडली में शनि की ऐसी स्थिति हो तो आगे-पीछे घूमते हैं नौकर-चाकर, शनि मेहरबान होकर पैसों से भर देते हैं तिजोरी

बैसाखी का है खुशहाल मौका,

ठंडी हवा का है झोंका,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने अभी भी खुशियों को रोका है

Happy Baisakhi 2024 Wishes

नए युग की शुरुआत है,

सत्‍यता, कर्तव्‍यता का सदा साथ है,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है,

मानवता का पाठ!!

Happy Baisakhi 2024 Wishes

फूलों की महक,

गेहूं की बालियां,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से मुबारक हो,

बैसाखी का त्योहार…

Happy Baisakhi 2024 Wishes

Hanuman Jayanti पर ले आएं सिर्फ ये 3 चीजें, घर में होगा बजरंगबली का वास
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news