Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी पर पूजा के बाद जरूर करें ये उपाय, गणेश जी दूर कर देंगे हर बाधा
Advertisement
trendingNow12373613

Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी पर पूजा के बाद जरूर करें ये उपाय, गणेश जी दूर कर देंगे हर बाधा

Ganesh Ji Ki Aarti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. 8 अगस्त को इस बार विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा.

 

ganesh ji ki aarti

Vinayak Chaturthi 2024: सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस खास दिन विधिपूर्वक गणपति की पूजा और व्रत आदि करने से बप्पा का आशीर्वाद मिलता है और गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख दूर करते हैं. इस दिन गणेश जी की पूजा करते समय मोतीचूर के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं. इसके बाद आरती करें. मान्यता है कि गणेश जी की आरती करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और गणेश जी प्रसन्न होते हैं. 

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. विनायक चतुर्थी का पर्व 8 अगस्त को मनाया जाएगा. इस बार चतुर्थी तिथि 07 अगस्त को देर रात 10 बजकर 05 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 09 अगस्त को देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर होगा. इस दिन चंद्रास्त का समय रात 09 बजकर 27 मिनट पर साधक है. इसलिए विनायक चतुर्थी 8 अगस्त को मनाई जाएगी.

Guru Ki Mahadasha: 16 साल तक नोटों में खेलाती है गुरु की महादशा, मिलता है खूब पैसा और राजसी जीवन
 

श्री गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती (माता पार्वती के मंत्र), पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

Puja Path: किसी भी शुभ कार्य में क्यों किया जाता है सीधे हाथ का इस्तेमाल, क्यों होता है शुभ, जानें धार्मिक कारण
 

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

संकट नाशक मंत्र

गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः ।

द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः ॥

विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः ।

द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्‌ ॥

विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत्‌ क्वचित्‌ ।

नौकरी प्राप्ति हेतु मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news