Swapna Shastra: वो 4 सपने जो दिख जाएं तो जीवन में बरसती है चांदी, करियर और प्यार में खुलते हैं कामयाबी के रास्ते
Advertisement
trendingNow12610991

Swapna Shastra: वो 4 सपने जो दिख जाएं तो जीवन में बरसती है चांदी, करियर और प्यार में खुलते हैं कामयाबी के रास्ते

Dream Meaning In Hindi: स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. आइए जानें उन 4 सपनों के बारे में जो जीवन में सुख, सुविधाओं धन, समृद्धि के आगमन के बारे में बताते हैं. 

Swapna Shastra

Shubh Sapne: खुली आंखों से देखें गए सपने जीवन में आगे की राह दिखाते हैं लेकिन नींद में देखे गए सपने जीवन से जुड़े गहरे संकेत दे सकते हैं. सपनों की दुनिया को समझना वैसे तो आसान नहीं क्योंकि ये सपने भविष्य से संबंधित कई गहरी बातों का संकेत दे जाते हैं. हां ये जरूर है कि कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपने अशुभ होते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों का जिक्र होता है जिन्हें देखने से व्यक्ति इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि उसे सकारात्मक अनुभव हुआ या इसका उल्टा अनुभव हुआ. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में कुछ विशेष चीजें दिख जाएं तो व्यक्ति को असल जिंदगी में चांदी करवा सकता है. यानी कुछ चीजें अगर सपने में दिखें तो इसे शुभ फलदायी माना जा सकता है. आइए जानें वो कौन सी स्थितियां है जो सपने में दिख जाएं तो अच्छे समय की शुरुआत और धन संपत्ति और सुख समृद्धि के जीवन में आगमन के संकेत मिलते हैं. 

दूध से स्नान करना
अगर कोई व्यक्ति सपने में अगर खुद को दूध से स्नान करते देखे तो यह एक बहुत शुभ सपना माना जाता है. ऐसे सपने का मतलब है कि व्यक्ति को बड़ा धन लाभ आने वाले समय में होने वाला है. ऐसे सपने अच्छे करियर के शुरू होने का इशारा देता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो अगर दूध से नहाने का सपना दिखे तो समझ लेना चाहिए कि व्यक्ति के तरक्की के द्वार खुलने जा रहा है और आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है. 

कमल का फूल
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में किसी व्यक्ति को कमल का फूल दिखे तो ऐसे संकेत मिलते हैं कि व्यक्ति के जीवन में मां लक्ष्मी का प्रवेश होने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होने वाली है. कमल का फूल सपने में दिखे तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति को आय बढ़ने का माध्यम मिलने वाला है.

बरसात देखना
सपने में बारिश होती दिखे तो समझ लें की आपके दिन फिरने वाले हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने शुभ होते हैं. ऐसे सपने व्यक्ति के धनवान बनाने का संकेत देते हैं. अचानक धन लाभ होने, पुराने निवेश से लाभ होने जैसे कई संकेत मिलते हैं. सपने में बारिश देखना जीवन में लव पार्टनर के आने का भी इशारा देता है. 

अच्छा खाना
सपने में खुद को अच्छा-अच्छा खाना खाते देखना अति शुभ संकेत देता है. ऐसे सपने को स्वप्न शास्त्र में अच्छे समय की शुरुआत का संकेत माना जाता है. ऐसे सपने का दिखना कई अर्थों में धन लाभ व शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है. इस तरह के सपने इशारा देते हैं कि व्यक्ति जीवन संतुष्टि के साथ जीने वाला है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Dreams For Money: ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए वो 6 सपने जो कर देंगे मालामाल, हीरे जैसी चमक जाएगी किस्मत

Trending news