Shukra Gochar 2024 Date: अगर आप आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव या खराब सेहत से जूझ रहे हैं तो बस 5 दिन इंतजार और कर लें. इसके बाद शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसके साथ ही 4 राशियों के भाग्य का सितारा भी बुलंद हो जाएगा.
Trending Photos
Shukra Gochar 2024 Effects on Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य-वैभव का स्वामी माना जाता है. वे जीवन में लग्जरी सुविधाओं के प्रतीक हैं. वे हर 27 दिन में अपना गोचर कर जाते हैं. अब वे 28 दिसंबर 2024 को कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. यह इस साल उनका आखिरी गोचर होगा. इसके बाद वे जनवरी 2025 के अंत तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान 4 राशियों पर उनकी विशेष कृपा रहने वाली है. उन्हें किसी पुराने निवेश से अचानक बड़ा धनलाभ हो सकता है या पैतृक संपत्ति मिल सकती है. कार्यस्थल पर उनके प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली 4 राशियां कौन सी हैं.
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, शुक्र ग्रह 28 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 28 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. जबकि शुक्र की शनि देव के साथ मित्रता है. वहीं शुक्र देव कुंभ राशि में एक योगकारक ग्रह माने जाते हैं. इसके चलते यह सुखद संयोग भौतिक इच्छाओं की पूर्ति का संकेत देता है. आइए जानते हैं कि इस गोचर से नए साल में फायदा उठाने वाली 4 भाग्यशाली राशियां कौन सी रहेंगी.
शुक्र का कुंभ राशि में गोचर
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का कुंभ राशि में गोचर बहुत शुभ होने जा रहा है. जो स्टूडेंट्स क्रिएटिव डिजाइन से जुड़ी फील्ड में काम कर रहे हैं, उन्हें जीवन में तमाम खुशियां हासिल होंगी. आपकी लव लाइफ बढ़िया गुजरेगी और पार्टनर के साथ आप डेट पर जाएंगे. आप नए साल में गाड़ी खरीदने का फैसला कर सकते हैं. साथ ही जीवनसाथी को कोई भेंट दे सकते हैं.
मिथुन राशि
शुक्र देव आपके भाग्य के नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप आपको अपने पिता, गुरू का साथ मिलेगा. आपका मन आध्यात्म की ओर उन्मुख होगा. आप जनवरी में महाकुंभ या अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा पर जा सकते हैं. आपकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया रहेगी. कुंवारे लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. बेहतर परिणाम के लिए प्रत्येक शुक्रवार को मां लक्ष्मी के लिए व्रत करें.
सिंह राशि
शुक्र देव का गोचर आपके भाग्य के सातवें भाग में होगा. यह भाव जीवनसाथी, शादी-विवाह और प्रेम के अनुकूल होता है. इस वजह से आपकी मुलाकात दफ्तर या घर के बाहर किसी खास व्यक्ति से हो सकती है, जो आपके दिल में उतर जाएगा. आप दोनों के बीच नजदीकी बढ़ जाएंगी. बिजनेस में पार्टनरशिप कर कारोबार करना फायदे का सौदा रहेगा. आपकी जॉब अच्छी चलेगी. बेहतर उपाय के लिए अपने बेडरूम में लव बर्ड्स का जोड़ा रखें.
तुला राशि
शुक्र का गोचर करना इस राशि के निसंतान जातकों के लिए खुशियां लेकर आएगा. जो जातक लंबे वक्त से परिवार बढ़ाने की सोच रहे थे. उन्हें 28 दिसंबर के बाद कभी भी खुशखबरी मिल सकती है. इस दौरान गर्भधारण की संभावना बलवती रहेगी. आप जॉब छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला कर सकते हैं. अच्छे परिणाम के लिए रोजाना शुक्र के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)