Shani Sade Sati: इन राशियों का शुरू होने वाला है बुरा समय, लगेगी साढ़ेसाती, तो इनके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी करेंगे शनि
Advertisement

Shani Sade Sati: इन राशियों का शुरू होने वाला है बुरा समय, लगेगी साढ़ेसाती, तो इनके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी करेंगे शनि

Shani Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2024 के शुरुआत में बड़े ग्रहों का परिवर्तन होगा. वहीं कुछ राशियों पर शनि के साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी इस साल देखने को मिलेगा. आइए विस्तार में नजर डाले कि किन किन राशियों पर इसका असर देखने को मिल सकता है.

 

shani sade sati effect

Shani 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2024 की शुरूआत में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करने वाले हैं. शनि को कर्मों का देवता माना जाता है. इस ग्रह को पापी और क्रूर भी माना जाता है. मान्यता है कि शनि के राशि परिवर्तन का असर कुछ राशि पर साढ़ेसाति तो कुछ पर ढैय्या के रूप में देखने को मिलती है. वहीं, कुछ राशियों पर इसका प्रभाव खत्म हो जाता है. बता दें कि इस समय कुंभ, कर्क, मकर, मीन और वश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की साढ़ेसाती हटने की वजह से कुंभ और मीन राशि के अच्छे दिन की शुरूआत हो जाएगी. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हर एक व्यक्ति के जीवन में शनि की ढैय्या या फिर साढ़ेसाती का असर देखने को जरूर मिलता है.

मेष राशि

इस राशि पर 29 मार्च 2025 में शनि की साढ़ेसाती की शुरूआत होगी. जिसका प्रभाव 31 मई 2032 तक देखने को मिलेगा.

कुंभ राशि

इस राशि के लोगों 3 जून 2027 में साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा.

मीन राशि

इस राशि के लोगों को 8 अगस्त 2029 को साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा.

जानें किस राशि में कब से साढ़ेसाती और ढैय्या की होगी शुरुआत

मेष राशि

मेष राशि में साढ़ेसाती की शुरूआत 29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक रहेगी. वहीं ढैय्या का प्रभाव 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक रहेगा. फिर 12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव 3 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक रहेगा. वहीं ढैय्या 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव 8 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक रहेगा. वहीं ढैय्या का प्रभाव 24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक रहा है. जो 22 अक्टूबर 2038 से जो 29 जनवरी 2041 तक रहेगा.

कर्क राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 31 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक रहेगा. ढैय्या का प्रभाव 29 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2025 तक रहेगा. 29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक भी इसका असर देखने को मिलेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव 13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक देखने को मिलेगा. ढैय्या का प्रभाव 29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक देखने को मिलेगा. जिसका असर 12 दिसंबर 2043 से 8 दिसंबर 2046 तक देखने को मिलेगा.

कन्या राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक देखने को मिलेगा. वहीं ढैय्या का असर 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक रहेगा.

तुला राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 22 अक्टूबर 2038 से 8 दिसंबर 2046 तक रहेगा. वहीं ढैय्या का प्रभाव 24 जनवरी 2020 से 29 अप्रैल 2022 तक रहा है और फिर 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2033 तक इसका असर फिर देखने को मिलेगा.

वृश्चिक राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049 तक रहेगा. ढैय्या का प्रभाव 29 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2025 तक रहेगा. 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक इसका असर फिर देखने को मिलेगा.

धनु राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक रहेगा.वहीं ढैय्या का प्रभाव29 मार्च 2025 से 3 जून 2027 तक रहेगा. 13 जुलाई 2034 से 27 अगस्त 2036 तक इसका असर फिर दिखेगा.

मकर राशि

साढ़ेसाती का असर 26 जनवरी 2017 से 29 मार्च 2025 तक रहेगा. वहीं ढैय्या का असर 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक रहेगा. 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक इसका असर फिर देखने को मिलेगा.

कुंभ राशि

साढ़ेसाती का असर 24 जनवरी 2020 से 3 जून 20247 तक रहेगा. ढैय्या का असर 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2032 तक रहेगा. जिसका प्रभाव फिर से 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 20241 तक रहेगा.

मीन राशि

साढ़ेसाती का प्रभाव 29 अप्रैल 2022 से 8 अगस्त 2029 तक रहेगा. ढैय्या का असर 31 मई 2032 से 13 जुलाई 2034 तक रहेगा. फिर से इसका प्रभाव 29 जनवरी 2041 से 12 दिसंबर 2043 तक देखने को मिलेगा.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news