Pukhraj Ratna Benefits: ज्योतिष शास्त्र में नवरत्नों का बहुत महत्व होता है. ये रत्न व्यक्ति को कई सारी मुश्किलों से निजात दिला सकते हैं. अगर रत्नों को राशि के अनुसार धारण किया जाए तो परिणाम भी काफी शुभ मिलते हैं. वहीं, दूसरी ओर अगर सही नियमों का पालन करे बिना रत्न पहन लिए जाए तो समस्याएं भी घेर सकती हैं.
आज हम जिस रत्न की बात करने जा रहे हैं वो है पुखराज. आज यानी 22 जनवरी को गुरु पुष्य नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है. इस संयोग में रत्न को धारण से काफी फायदे मिलते हैं. पुखराज रत्न गुरु ग्रह से संबंध रखता है. इसको धारण करने से सुख, संपत्ति बनी रहती है.
मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए पुखराज पहनना काफी शुभ माना जाता है. अगर इन राशि के जातक ये रत्न धारण कर लें तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह नीच स्थिति का हो तो पुखराज धारण करने से बचना चाहिए. इसके अलावा वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को भी पुखराज नहीं पहनना चाहिए. इन लोगों को जीवन में धन हानि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए पीले रंग का पुखराज धारण करना फायदेमंद होता है. वैवाहिक जीवन की समस्याएं या विवाह में देरी जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए भी पुखराज काफी लाभदायक हो सकता है.
पुखराज धारण करने से पहले कुंडली में गुरु की स्थिति जरूर देखनी चाहिए. गुरुवार के शुभ मुहूर्त, पुष्य नक्षत्र, द्वितीया, एकादशी और द्वादशी तिथि के दिन पुखराज धारण करना शुभ माना जाता है. ध्यान रखें कि ये हमेशा तर्जनी अंगुली में पहना जाता है. हालांकि कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी ज्योतिषाचार्य से जरूर सलाह लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़