Budh Gochar 2025: बुध 11 फरवरी, 2025 को अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानें किन राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं ऐसे में बुध के इस राशि में प्रवेश से जातक को शिक्षा से लेकर व्यापार के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सफलता मिलने की संभावना है.
बुध ग्रह का अगला गोचर 11 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर होने वाला है. बुध इस दौरान शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ होने के आसार है, चाहे व्यापार हो या फिर आर्थिक लाभ, संबंधित जातक हर ओर सफलता हासिल करेंगे.
छात्र उच्च शिक्षा की ओरे अपने कदम बढ़ा पाएंगे. व्यापार में लाभ मिलने के आसार भी इस गोचर से बढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में जिनके जातकों को बुध गोचर से विशेष लाभ होने वाला है.
मेष राशि (Mesh Zodiac)- बुध ग्रह के इस गोचर से मेष राशि के जातक के करियर पर भाव सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जातकों को हर क्षेत्र में जबरदस्त कामयाबी मिल सकती है. लंबी दूरी की यात्राएं भी जातक को करनी पड़ सकती है.
बुध के इस गोचर से मेष राशि के जातक को करियर में लाभ तो मिलेगा ही इसके साथ ही विदेश यात्रा भी जाने के मौके मिल सकते हैं. व्यापार में बड़े लाभ हो सकते हैं. हालांकि बेवजह खर्च को लेकर जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)- मिथुन राशि के जातक के जीवन में बुध गोचर से विशेष बदलाव हो सकते हैं. पर्सनल लाइफ में निराशा का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इस गोचर से जातक के भौतिक सुखों में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
मिथुन राशि के जातक को कार्यस्थल में उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन मिल सकता है. विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी हाथ लग सकता है. बिजनेस में लाभ और इससे वित्तीय स्थिति में सुधार भी हो सकती है. धन बचत करने में सफल रह सकते हैं. जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती है.
कन्या राशि (Kanya Zodiac)- कन्या राशि के जातक के लिए बुध गोचर अनुकूल स्थितियां प्रदान कर सकता है. जातकों इस दौरान कई क्षेत्रों में सौगात मिल सकती है. व्यापार में लाभ और मेहनत का फल मिल सकते हैं.
करियर में उंचाई की ओर जातक बढ़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है. लव लाइफ में विशेष बदलाव आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़